आज का दिवस विशेष प्रसंग !! अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस : 21 फरवरी पर विशेष !! अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की आप सभी को शुभकामनाएं..🌹🌹🤳🙏
आज का दिवस विशेष प्रसंग :-
!! अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस : 21 फरवरी पर विशेष !!
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की आप सभी को शुभकामनाएं..🌹🌹🤳🙏
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन /डेलीहंट
प्रकाशन परिवार की तरफ से तमाम देशवासियों को
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...।।
नई दिल्ली,भारत ( समाचार डेस्क ) जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 फरवरी, 2021 ) । अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हर साल 21 फरवरी को मनाया जाता है । यह दिन दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की इस बार की थीम “Indigenous languages matter for development, peacebuilding, and reconciliation” है । यूनेस्को ने नवंबर 1999 को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा मनाए जाने का फैसला किया था, तब से लेकर हर साल 21 फरवरी को इसे मनाया जाता है ।
इसलिए चुनी गई 21 फरवरी की तारीख
21 फरवरी 1952 में ढाका यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तत्कालीन पाकिस्तान सरकार की भाषायी नीति का विरोध किया। उनका प्रदर्शन अपनी मातृभाषा के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए था। प्रदर्शनकारियों की मांग बांग्ला भाषा को आधिकारिक दर्जा देने की थी । पाकिस्तान की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां बरसाई लेकिन विरोध नहीं रूका और अंत में सरकार को बांग्ला भाषा को आधिकारिक दर्जा देना पड़ा ।
भाषायी आंदोलन में शहीद हुए युवाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए यूनेस्को ने नवंबर 1999 को जनरल कांफ्रेंस में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने का फैसला किया और 21 फरवरी की तारीख तय की गई. जिसके बाद से हर साल दुनिया भर में 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाने लगा ।
हिंदी दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा
वर्ल्ड लैंग्वेज डेटाबेस के 22वें संस्करण इथोनोलॉज के मुताबिक दुनिया भर की 20 सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में 06 भारतीय भाषाएं हैं जिनमें हिंदी तीसरे स्थान पर है । दुनिया भर में 61.5 करोड़ लोग हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं । हिंदी के बाद बंगाली दुनिया भर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में 07वें स्थान पर है ।
दुनिया भर के 26.5 करोड़ लोग बंगाली भाषा का प्रयोग करते हैं. 17 करोड़ लोगों के साथ 11वें नंबर पर उर्दू का स्थान है । 09.5 करोड़ लोगों के साथ 15वें स्थान पर मराठी, 09.3 करोड़ के साथ 16वें नंबर पर तेलगू और 08.1 करोड़ लोगों के साथ 19वें स्थान पर तमिल भाषा आती है। जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन /डेलीहंट प्रकाशन परिवार की तरफ से तमाम देशवासियों को
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की आप सभी को शुभकामनाएं...।।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments