नाबार्ड द्वारा संचालित योजना तथा क्रियान्वयन एजेंसी अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन एवं दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र द्वारा संचालित ई-शक्ति परियोजना की समीक्षा नावार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने किया

 नाबार्ड द्वारा संचालित योजना तथा क्रियान्वयन एजेंसी अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन एवं दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र द्वारा संचालित ई-शक्ति परियोजना की समीक्षा नावार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने किया

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया किसान मेला 

पुसा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 फरवरी, 2021)। अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन एवं दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र द्वारा संचालित ई-शक्ति परियोजना की समीक्षा नावार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने किया ।

बताते है कि डॉ० राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किसान मेला में विशिष्ट अतिथि नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. सुनील कुमार ने नाबार्ड द्वारा लगाये गये स्टाॅल पर प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा बांस से निर्मित वस्तुओं, एफपीओ द्वारा उत्पादित हल्दी पाउडर, बेसन, सत्तु का अवलोकन किया।

तत्पश्चात समस्तीपुर अनुमंडलीय खादी ग्रामोद्योग समिति एवं कस्तुरबा गांधी ट्रस्ट में नाबार्ड द्वारा संचालित योजना तथा क्रियान्वयन एजेंसी अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन एवं दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र द्वारा संचालित ई-शक्ति परियोजना की समीक्षा की।

उन्होंने नाबार्ड द्वारा जिले में चलाये जा रहे परियोजना की सराहना किया। मौके पर डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने जिले में किये गये कार्यो से अवगत कराया।

मौके पर पुर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, चन्द्रमा देवी, धीरेन्द्र कार्यी, औसेफा निदेशक देव कुमार, महेश कुमार, विवेक कुमार, पंकज कुमार आदि थे।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित