मैपिंग पंजी में हेराफेरी कर महिला पर्यवेक्षिका व सीडीपीओ कल्याणपुर हो गए करोड़पति ग्रामीणों ने किया जांच की मांग

 मैपिंग पंजी में हेराफेरी कर महिला पर्यवेक्षिका व सीडीपीओ कल्याणपुर हो गए करोड़पति ग्रामीणों ने किया जांच की मांग


       धन उगाही का साधन बनाया आंगनबाड़ी केन्द्र

जनक्रान्ति कार्यालय सूत्र रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 फरवरी, 2021 ) । मैपिंग पंजी में हेराफेरी कर महिला पर्यवेक्षिक व सीडीपीओ कल्याणपुर हो गए करोड़पति ग्रामीणों ने किया जांच की मांग । सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता हैं की समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर पंचायत के वार्ड नंबर 06 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 24 की सेविका की देहांत होने के उपरांत आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 24 खाली हो गया सन् 2020 के जनवरी माह तक आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 24 सामान्य वर्ग कोटि में था । लेकिन आंगनवाड़ी सेविका पद की बहाली से पहले महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी ने मैपिंग पंजी में वर्ग बहुलता की जनसंख्या में भारी हेराफेरी कर पिछड़ा वर्ग कोटि में तब्दील कर मैंपिंग पंजी बनाकर बहाली निकाली .?? जिसके तहत ऑनलाइन 09 आवेदिका ने सेविका पद के लिए आवेदन किया । जिसकी मेधा सूची 17 दिसंबर 2020 को (औपबंधिक मेघा सूची ) बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कल्याणपुर  के द्वारा प्रकाशित किया गया ।   ऑनलाइन मेघा सूची प्रकाशित के उपरांत आवेदिका आईडी संख्या सेविका/0084330 ने आपत्ति पत्र महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली, निर्देशक आईसीडीएस पटना, डीपीओ, आईसीडीएस समस्तीपुर , डीएम समस्तीपुर , आयुक्त दरभंगा, डीडीसी समस्तीपुर , प्रधान सचिव पटना, मुख्य सचिव पटना, सीडीपीओ कल्याणपुर, के साथ ही सभी पदाधिकारियों को ईमेल के द्वारा आपत्ति पत्र दिया गया । उपरांत डीपीओ समस्तीपुर  ममता वर्मा ने जांच के आदेश दिए परंतु सीडीपीओ कल्याणपुर महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी पुनः जांच का कोरम पूरा कर आगे की कार्रवाई में लग गए । कल्याणपुर सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका किसी आवेदिका  के प्रभाव में आकर मैपिंग पंजी को सही नहीं किया और आम सभा कर दिया गया । जबकि मैपिंग पंजी में सामान्य वर्ग 277 दर्शाया गया है । जबकि वर्ष 2016 के मतदाता सूची में कुल मतदाता 674 है । जिसमें 245 मतदाता सामान्य वर्ग में है मतदाता सूची में मतदाता में कुछ का कोई अता पता नहीं है और कुछ की तो मृत्यु तक हो चुकी है । वहीं इन सभी व्यक्तियों का मैपिंग पंजी में नाम अंकित है । ऐसी स्थिति में नामापुर वार्ड संख्या 06 के मैपिंग पंजी पर सवाल खड़ा कर रहा है । आवेदिका आईडी सेविका 08430 सभी संबंधित पदाधिकारियों को मैपिंग पंजी जांच करने की आवेदन किया परंतु किसी भी पदाधिकारी या उच्च अधिकारी के द्वारा मैपिंग पंजी सुधार नहीं कराया गया और बहाली की प्रक्रिया में आगे बढ़ गए दिनांक 28 जनवरी 20 21 को आवेदिका आईडी सेविका 08430 समस्तीपुर जिला समाहर्ता को नामापुर आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 24 मैपिंग पंजी की जांच की मांग की । किरण कुमारी महिला पर्यवेक्षिका के पद पर कल्याणपुर प्रखंड में पदस्थापित है और कितने आंगनवाड़ी केंद्र के अतिरिक्त प्रभार भी ले चुकी हैं ।  नामापुर वार्ड नंबर 6 में महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी के द्वारा तैयार किया गया है उसमें वार्ड की कुल जनसंख्या 1555 बताया गया है । वास्तविक में वार्ड नंबर 06 की कुल जनसंख्या 700 से ज्यादा नहीं हो सकती है पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या को बढ़ाकर 454 कर दिया गया जो कि गलत है और सामान्य वर्ग के जनसंख्या में हेराफेरी कर घटाकर 277 कर दिया गया । जो मैपिंग पंजी वर्ग बहुलता बदलने में महिला पर्यवेक्षिका को आसानी हुआ और नामापुर आंगनवाड़ी सेविका नियुक्ति में वर्ग बाहुलता का सामान्य वर्ग से पिछड़ा वर्ग कर दिया गया । बदस्तूर आवेदिका न्याय के लिए दर दर दौड़ लगाने पर मजबूर हैं ।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित