टुनटुनिया गुमती के निकट बने रिक्शा पड़ाव को टैक्स दरोगा की मिलीभगत से असमाजिक तत्वों ने अवैधानिक दुकान लगाकर किया अतिक्रमण

 टुनटुनिया गुमती के निकट बने रिक्शा पड़ाव को टैक्स दरोगा की मिलीभगत से असमाजिक तत्वों ने अवैधानिक दुकान लगाकर किया अतिक्रमण 

20 फरवरी को रिक्शा चालक मजदूर यूनियन ( सीटू) के नेताओं ने चक्काजाम करने का किया घोषणा 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 फरवरी, 2021)। समस्तीपुर शहर के  टुनटुनिया गुमती ऑभरब्रिज के निकट बने रिक्शा पड़ाव को टैक्स दरोगा की मिलीभगत से असमाजिक तत्वों ने अवैधानिक दुकान लगाकर किया अतिक्रमण ।

आज रिक्शा चालक मजदूर युनियन के संरक्षक सह  सीटू के बिहार राज्य सचिव डॉ० एस. एम. असगर इमाम वरीय अधिवक्ता ने प्रेस को बताया की ताजपुर-समस्तीपुर सड़क मार्ग में एक मात्र रिक्शा पड़ाव टुनटुनिया गुमती समस्तीपुर जो की 1970 से ही अवस्थित है । इस रिक्शा पड़ाव को टैक्स दारोगा के मिली भगत से असमाजिक तत्वों द्वारा अवैधानिक तरीक़े से अवैध दुकान लगा कर अतिक्रमण कर लिया गया है । जिसे कुछ असमाजिक तत्वों ने अंजाम दिया है के कारण रिक्शा चालकों को मजबूरी में रिक्शा रोड पर लगाना पड़ता है । जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई होती हैं और उनलोगों से गाली भी सुनना पड़ता है । इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों से मार खाने पड़ते है । इतना ही नहीं सड़क मार्ग में रिक्शा चालक द्वारा यात्रियों के इंतजार में रिक्शा को सड़क पर लगाने से बस पडाव से लेकर ताजपुर रोड में जाम सा दृश्य बना रहता है । इसको लेकर रिक्शा चालक मजदूर युनियन के नेताओं ने 20 फरवरी 2021 को 11 बजे से समस्तीपुर शहर में चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments