सामूहिक संगठन बना कर कार्य करने से ही किसानों की आय दोगुनी हो सकती है : जयंत विष्णु

 सामूहिक संगठन बना कर कार्य करने से ही किसानों की आय दोगुनी हो सकती है : जयंत विष्णु 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वाधान में किसान उत्पादक कंपनी के डायरेक्टर एवं सीईओ का एक दिवसीय कार्यशाला किया गया आयोजित 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 फरवरी, 2021 ) । राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वाधान में किसान उत्पादक कंपनी के डायरेक्टर एवं सीईओ का एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया।

उन्होंने बिजनेस प्लान एवं पशु आहार तथा किसान उत्पादक संगठन बनाने की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने यहां जमीन का रकवा बहुत छोटा है। इसलिए सामूहिक संगठन बना कर कार्य करने से ही किसानों की आय दोगुनी हो सकती है।

डीडीएम श्री विष्णु ने बताया कि एफपीओ को बिजनेस डेवलपमेंट के लिए नाबार्ड पांच लाख एवं एसएफएसी पन्द्रह लाख राशि देगी।

सभी प्रतिभागियों ने प्रश्नों का आदान प्रदान किया। मौके पर उन्नति के अभिषेक कुमार, ईफको के अजय कुमार सिंह, कोटक महिंद्रा के राम कृष्ण कुमार ने एफपीओ के बिजनेस डेवलपमेंट में सहयोग करने की बात कही।

कार्यशाला में 15 एफपीओ के डायरेक्टर एवं सीईओ ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन डीएसपीके के सचिव महेश कुमार ने किया। मौके पर तौफीक आलम, धनंजय कुमार, विवेक कुमार आदि थे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments