रंगदारी नही देने पर एक व्यक्ति को गोलीमार किया जख्मी सदर अस्पताल में जख्मी का हो रहा ईलाज
रंगदारी नही देने पर एक व्यक्ति को गोलीमार किया जख्मी सदर अस्पताल में जख्मी का हो रहा ईलाज
जनक्रांति कार्यालय से अनील कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार की रिपोर्ट
रंगदार की गोली से घायल नवयुवक सोनू कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २५ फरवरी, २०२१)। समस्तीपुर जिले के मोहीउदीननगर थाना क्षेत्र के बोचहा में रंगदारी नही देने पर एक व्यक्ति को मारी गोली ।
गोली लगने के बाद गंभीर अवस्था में जख्मी को सदर अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहाँ इलाज जारी है । बताया जाता है कि जख्मी की पहचान सोनू कुमार मिश्रा उम्र 35 वर्ष पिता बालमुकुंद मिश्रा वार्ड 10 के निवासी बताए जा रहे हैं ।
जख्मी ने आरोप लगाते हुए बताया कि अजय कुमार सिंह उर्फ राजीव कुमार के द्वारा एक लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी और बार-बार गोली मारने की धमकी दी जा रही थी और जख्मी के द्वारा रंगदारी ना देने पर मंगलवार की रात्रि में दरवाजे पर बैठे सोनू कुमार को गोली मार दिया ।
जख्मी के आसपास के लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी मौके मोहीउद्दीननगर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है । वही मोहीद्दीननगर पीएसी में इलाज के दौरान स्थिति नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया । मालूम हो कि गोली जख्मी के बाएं हाथ को छूते हुए निकल गई । नहीं तो जान भी जा सकता था।
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पटना कार्यालय से उप सम्पादक उजैंत कुमार द्वारा अनील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments