द एलिट सोसाइटी ताजपुर के द्वारा आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 द एलिट सोसाइटी ताजपुर के द्वारा आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत द एलिट सोसाइटी ताजपुर के द्वारा आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने फीता काटकर किया

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 फरवरी, 2021 ) । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम जो 12 जनवरी से 17 मार्च 2021 तक आहुत है, जिला परिवहन विभाग समस्तीपुर के मार्गदर्शन में द एलिट सोसाइटी ताजपुर के द्वारा आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । 

इस कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर स्थानीय थानाध्यक्ष शम्भुनाथ सिंह ने किया जबकि अध्यक्षता समस्तीपुर जिला एन जी ओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने किया । अपने अध्यक्षीय भाषण में सड़क सुरक्षा और रक्तदान पर विस्तृत चर्चा किया वहीं थानाध्यक्ष ने सड़क दुर्घटनाओं से बचने और दुर्घटना हो जाने के बाद तत्परता से किये जाने वाले उपायों, कानूनी बातों की बारीकियां बताई । अतिथियों में मधुमेह विशेषज्ञ डॉ आर के रॉय ने रक्तदान के महत्व और खान पान से स्वस्थ रहने के उपाय बताए । कार्यक्रम का संचालन सोसाइटी के अध्यक्ष   जितेंद्र कुमार ने किया । सोसाइटी के सदस्यों ने आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला पहना कर किया । रक्तदान की शुरुआत जितेंद्र कुमार ने किया तो अंत उनकी धर्मपत्नी किरण कुमारी ने किया । उसके साथ  सचिव विकास गुप्ता, संयुक्त सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद राय, महासचिव डॉ आर पी सिंह, डॉ आर के रॉय, आई टी विशेषज्ञ आलोक कुमार, डॉ आशीष कुमार, डॉ विनय कुमार, सुनील सौरभ, रंजीत कुमार, आदि कुल 17 लोगों ने सहर्ष रक्तदान किया ।

शारदा इंटरप्राइजेज के स्वामी रविन्द्र कुमार राय के अभिप्रेरणा से 5 लोगों ने रक्तदान किया । राम सकल सिंह, आचार्य ओमप्रिय शास्त्री, पंकज कुमार, राहुल कुमार सिंह,  चंद्रलोक आदि कई लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे । थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह के नेतृत्व में द एलिट सोसाइटी के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बिना हेलमेट वाले दोपहिया चालक और बिना सीट बेल्ट वाले चार पहिया वाहन चालक को रोक कर उनके जान के कीमत का महत्व बताया और शर्मिंदगी का एहसास कराते हुए फूल माला पहनाया गया और शपथ दिलाया गया कि आगे से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे । इस कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार, प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के मुख्य संजय कुमार बबलू, डॉ. ज्वाला प्रसाद, रंजीत कुमार, रामसकल सिंह ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का प्रायोजक कोजी स्वीट्स, घर संसार सुपर स्टोर, 3 D फ़ास्ट फ़ूड और  शिवम जेनेरल स्टोर रहे ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित