कई अपराधिक मामलों में वांछित शातिर आरोपी कौशल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 कई अपराधिक मामलों में वांछित शातिर आरोपी कौशल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

                    पुलिस गिरफ्त में शातिर अपराधी कौशल

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13फरवरी, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा में ग‌र्ल्स हाई स्कूल रोड के एक स्वर्ण व्यवसायी के घर हुई डकैती मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपी कौशल ठाकुर को रोसड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया बेगूसराय जिला के मटिहानी थाना क्षेत्र का रहने वाला कौशल ठाकुर रोसड़ा थाना कांड सं 197/20 का मुख्य आरोपित है। पुलिस को इस मामले में इसकी तलाश थी । गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इसे शहर से गिरफ्तार किया ।
 उन्होंने बताया कि इस मामले के अलावे भी रोसड़ा थाना में आरोपित कौशल के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जो लूट व डकैती के हैं। बता दें कि 06 जुलाई 2020 को शहर के ग‌र्ल्स हाई स्कूल रोड में स्वर्ण व्यवसायी विष्णु देव् साह के घर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था । पुलिस ने घटना के 15 दिनों बाद ही मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था। हालांकि इस मामले का मास्टरमाइंड कौशल ठाकुर व उसका भाई शशि ठाकुर पुलिस की पकड़ से बाहर था। लंबे समय से पुलिस कौशल को तलाश रही थी । 
इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि धराये आरोपित कौशल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित