बिहार में सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी जोरो पर आज है मांं सरस्वती की पूजा
बिहार में सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी जोरो पर आज है मांं सरस्वती की पूजा
जनक्रान्ति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री
मां सरस्वती
पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 फरवरी, 2021 ) । सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी जोरो पर है। मूर्तिकार सरस्वती मूर्ति को अंतिम रूप देने लगे है साथ ही कई जगह पूजा स्थल को भव्य बनाने की भी तैयारी अब चरण मे है। मां सरस्वती पूजन को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी अपने स्तर से दुरुस्त है।
माघ मास के बसंत पंचमी मां सरस्वती की जन्म दिवस के में मनाया जाता है हालांकि मां सरस्वती को लेकर शास्त्रों में भिन्न भिन्न मत होने के कारण कहीं सरस्वती को ब्रम्हा जी की पुत्री तो कहीं सरस्वती को ब्रम्हा जी के पत्नी के रूप में बताया गया है यही कारण है कि सटीक जानकारी होने के कारण बसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त के नाम से भी जाना जाता है ।
संपूर्ण कला की देवी मां सरस्वती की पूजा सभी लोग करते है कारण इनकी कृपा पाने हेतू सभी लालायित रहते है। इनकी कृपा से व्यक्ति का जीवन में वाणी,संयम,कला,विद्या ,बुद्धि मे आगे बढ़ता है इसीलिए सरस्वती को कोई भी कभी जाने नहीं कहता यह मई रमस्वह है। बसंती पंचमी शिशिर नवरात्र के पांचवे दिन होता है जो माघ शुक्ल पक्ष में होता है।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments