पूर्व मंत्री स्व. राम लखन महतो के प्रथम पुण्यतिथि तिथि पर मूर्ति का हुआ अनावरण

 पूर्व मंत्री स्व. राम लखन महतो के प्रथम पुण्यतिथि तिथि पर मूर्ति का हुआ अनावरण

मूर्ति अनावरण में विभिन्न दल के हस्ती दिखे एक मंच पर

जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र मनीष कुमार की रिपोर्ट 

दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 फरवरी,2021 ) । समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड के रामपुर जलालपुर गांव के निवासी बिहार सरकार के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री स्वर्गीय राम लखन महतो का प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन एवं मूर्ति का अनावरण किया गया। मूर्ति का अनावरण पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा एवं पूर्व मंत्री कल्याणपुर के विधायक श्री महेश्वर हजारी, उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता व जे पी वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर बिहार के राजनीतिक समाजिक प्रशासनिक व्यावसायिक एवं शिक्षा क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ आम लोग भी उपस्थित हुए । उपस्थित लोगों ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथि बताया कि स्वर्गीय राम लखन महतो का पूरा परिवार शुरू से ही सामाजिक कार्य और जनमानस की सेवा से जुड़ा रहा हैं ।

स्वर्गीय राम लखन महतो जी का जेपी आंदोलन से जुड़ाव रहा एवं सामाजिक विसंगतियों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहे । समाज के वंचित वर्ग शोषित वर्ग निम्न वर्ग एवं गरीब वर्ग के उत्थान के लिए सदा वे कार्य करते रहे । इन गरीब लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हमेशा कार्य करते रहे । वे मानवता के सच्चे पुजारी भी थे अंधविश्वास और अधर्म और रूढ़ियों से फंसे हुए लोगों को सच्चाई से अवगत कराया एवं मानव समाज को परस्पर प्रेम और सहानुभूति का पाठ पढ़ाया ।

प्रारंभ से ही वह शांत और सरल थे, वह किसी को भी दुखी नहीं देख सकते थे । स्वस्थ व नवसमाज रचना के लिए वे प्रयत्नशील रहे । उन्होंने अपनी अपार क्षमता और विलक्षण शक्ति संचार से न केवल समस्तीपुर को ही गौरवान्वित किया है, अपितु राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में संपूर्ण बिहार को भी कृतार्थ करने में अहम भूमिका निभाई है । राजनीतिक गलियारों में इनकी अनुपस्थिति से इस जिले के अपूरणीय क्षति हुई है । इनका अस्तित्व एवं व्यक्तित्व दोनों महान था एवं चरित्र अनुकरणीय है । इस अवसर पर एक सर्वधर्म सभा का भी आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने भी भाग लिया एवं शंकर झा,सोनू झा,संजीव झा,सुधीर झा,गुड्डू झा,कृष्ण कुमार आर्य,महंत ज्ञानानंद गोस्वामी, मो. जयाउल्लाह,सोनू सिंह आदि ने अपना अपना उपदेश भी दिया ।

साथ ही ललन जी के नेतृत्व में निर्गुण गीत संगीत का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने इस भक्ति भावना से काफी प्रभावित हुए ।सभी गणमान्य लोगो का स्वागत स्व. राम लखन महतो के बड़े लड़के श्री प्रशांत कुमार पंकज व छोटे लड़के श्री सुशांत कुमार ने किया ।  इस पुनीत अवसर पर विभूतिपुर के पूर्व विधायक राम बालक सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी,राजद नेत्री रोमा भारती, जद यू नेत्री स्वीटी प्रिया, रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, दुर्गेश राय, राम भरत ठाकुर, चंदन प्रसाद, विनोद समीर, राम सकल महतो, प्रो अमरेश कुमार महतो, सुनील कुमार बमबम, हरिचन्द्र पोद्दार, सुनीता शर्मा, कमलेश कमल, अमरनाथ कुशवाहा, जाबिर हुसैन, नंद कुमार महतो,अशोक सिंह, प्रेम शंकर सिंह, गंगा विष्णु महतो, रामेश्वर महतो, राज दीपक आदि गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र मनीष कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित