दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के बैनर तले वित्तीय साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

 दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक,  अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के बैनर तले वित्तीय साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

इन दिनों साइबर अपराध अधिक हो रही है, होशियार रहिये, समझदार बनिये, जिम्मेदार बनिये। बैंक किसी से कॉल कर एटीएम कार्ड नंबर, पीन एवं ओटीपी नहीं मांगता है: पी.के.सिंह 

वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय १२ फरवरी, २०२१ )। समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड के सारी पंचायत भवन पर भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, मथुरापुर शाखा एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के बैनर तले वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक पी.के. सिंह ने कहा कि इन दिनों साइबर अपराध अधिक हो रही है, होशियार रहिये, समझदार बनिये, जिम्मेदार बनिये। बैंक किसी से कॉल कर एटीएम कार्ड नंबर, पीन एवं ओटीपी नहीं मांगता है। ऐसे किसी भी प्रकार के फर्जी कॉल एवं मैसेज से सावधान रहना चाहिए। बगैर आरबीआई से टैग बैंकों से ऋण लेना भी घातक हो सकता है।

ऐसे बैंक लोभ देकर लोगों को झांसे में लेकर उनकी गाढ़ी कमाई का रकम हड़प लेता है। अपनी छोटी-छोटी बचत राशि बैंक में ही जमा करें, आवश्यकतानुसार ही बैंक से ऋण लें तथा ऋण किस्त का ससमय अदा करें।

एलडीएम कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार ने सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, मथुरापुर के शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह ने ग्रामीण बैंक की योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन औसेफा के निदेशक देव कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मां धनमा ज्योति जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने किया। मौके पर सारी कृषक क्लब के मुख्य समन्वयक कृष्णा देवी, मुखिया दिनेश पासवान, विश्वनाथ राय, कपिल देव मिश्रा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments