निजी शिक्षा केन्द्रों गिर सकती है गाज, हो सकती है कभी भी कार्यवाही : जयप्रकाश वर्मा
निजी शिक्षा केन्द्रों गिर सकती है गाज, हो सकती है कभी भी कार्यवाही : जयप्रकाश वर्मा
जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट
शिक्षा अनुसाधन एवं विकास संगठन(ई ० आर ० डी ०ओ०) के संगठन निर्माता जय प्रकाश वर्मा
बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 फरवरी, 2021 ) । निजी शिक्षा केन्द्रों गिर सकती है गाज, हो सकती है कभी भी कार्यवाही । बताते हैं की भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की अनुशंसनीय आदेश से शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अनुमति पर शिक्षा अनुसाधन एवं विकास संगठन(ई ० आर ० डी ०ओ०) के संगठन निर्माता जय प्रकाश वर्मा द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में राष्ट्र को समर्पण भावना की दृष्टिकोण से प्रशिक्षित लोगों की ही सदस्यता ली जाती है । श्री वर्मा के सांगठनिक कार्यक्रम जोरों पर है । विशेष रूप से ई० आर ०डी०ओ० के जनक श्री वर्मा द्वारा निजी कोचिंग एवं स्कूल संचालकों सेअपील की जा रही है की लोग अविलंब अपने संस्थानों का पंजीयन करा लें ।
पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर 9576446408 पर संपर्क कर सकते हैं । यदि आप अपना एवं अपने संस्थानों का पंजीयन नहीं कराते हैं तो आपके ऊपर गाज गिर सकती है । शिक्षा का अधिकार, हक कानून के साथ खिलवाड़ करना कानून अपने हाथ में लेना कानूनन अपराध है । निजी स्कूल संचालकों को पंजीकृत नहीं होने की स्थिति में शिक्षा विभाग बराबर दिशा निर्देश करती रही है । अब दिशा निर्देश नहीं अपितु चालान की जाएगी । कभी नीति आयोग तो कभी आयकर विभाग या फिर शिक्षा विभाग । महामहिम ने अपने आदेश में कहा है कि निजी कोचिंग एवं स्कूल संचालकों पर कार्यवाही के विशेष अभियान के द्वारा चालान की जाएगी । जिन्हें इस कार्यवाही से बचना है तो शिक्षा विभाग के नियमों का अनुपालन करते हुए अहर्ता पूरी करें और पंजीयन करा ले अन्यथा कार्रवाई से जुझने के लिए तैयार हो जाऐं ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments