समस्तीपुर शहर में अपराधियों का खुला तांडव जारी, पूर्व जिला परिषद के साथ ही उनके भतीजे पर किया जानलेवा हमला में पूर्व जिला पार्षद हुऐ बुरी तरीक़े से घायल

 समस्तीपुर शहर में अपराधियों का खुला तांडव जारी, पूर्व जिला परिषद के साथ ही उनके भतीजे पर किया जानलेवा हमला में पूर्व जिला पार्षद हुऐ बुरी तरीक़े से घायल 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 


  मारपीट में घायल पूर्व जिला परिषद् सदस्य अरुण राय 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 फरवरी, 2021 ) ।  समस्तीपुर शहर में अपराधियों का खुला तांडव जारी, पूर्व जिला परिषद के साथ ही उनके भतीजे पर किया जानलेवा हमला में पूर्व जिला पार्षद हुऐ बुरी तरीक़े से घायल । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर मेंं अपराधियों ने सरेआम पूर्व जिला परिषद व उनके भतीजे पर किया जानलेवा हमला । मालूम हो की सुबह सबेरे धर्मपुर हाई स्कूल के निकट के निवासी  जिला पार्षद अरूण राय को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों के द्वारा किसी झंझटावात को लेकर बुरी तरीकें से जख्मी कर दिया है । इस मारपीट में पूर्व जिला परिषद सदस्य व बालू गिट्टी व्यवसाय बीजेपी नेता अरुण राय के साथ ही उनके भतीजे को अपराधियों ने जख्मी कर दिया है । बताया जाता है कि पहले उन पर लाठी डंडे और रॉड से हमला किया गया फिर विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई । हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों द्वारा चलाऐ गए गोली जिप सदस्य को नहीं लगी पर वह मारपीट में बुरी तरह घायल हो गए हैं । उक्त घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर की है । जहां पूर्व जिला परिषद सदस्य पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है । हमले में जिप सदस्य सहित आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं । उक्त सभी जख्मी लोगों को इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कर कराया जा रहा है । वहीं मारपीट में घायल अरुण राय ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने हमलोगों पर हमला किया है वह स्थानीय राजद विधायक के समर्थक हैं और किसी खास समुदाय से आते हैं । सूत्रों के अनुसार दो समुदाय के बीच हुए इस मामले को लेकर हुए क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया है । मौकाएवारदात पर स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा दंगा विरोधी वाहन के साथ ही मौके पर कई थानों के पुलिस बलों की काफी संख्या में तैनाती कर दिया गया है । जिससे फिलहाल मामला शांतिपूर्ण दिखाई दे रहा है ।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय रिपोर्ट उप-सम्पादक उजैन्त कुमार द्वारा पटना कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments