जनमानस की आवाज बनकर उभर रहा भारतीय पार्टी (लोकतांत्रिक ) : बीपीएल

 जनमानस की आवाज बनकर उभर रहा भारतीय पार्टी (लोकतांत्रिक ) : बीपीएल


            

                            संपूर्ण शिक्षित बिहार - लक्ष्य 2025  

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

पटना, बिहार ( समाचार डेस्क ) जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 फरवरी, 2021 ) । भारतीय पार्टी ( लोकतांत्रिक ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बीपीएल की बिहार के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुऐ आज जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन से एक भेंट में कहा की देश में संविधान है, लेकिन कानून की अवहेलना हर जगह देखा जा रहा है । खासकर गरीबों में कानून के प्रति आस्था विश्वास की बहुत कमी को महसूस करते हुए बीपीएल के संस्थापक अध्यक्ष सुनील कुमार एक अधिवक्ता होने के नाते गरीबों को नि:शुल्क अधिवक्ता सलाहकार उपलब्ध कराने के लिए हजारों अधिवक्ताओं से मिल गरीबों को कानूनी सहायता उपलब्ध करा रहे हैं ताकि आम इंसानों का कानून में आस्था और विश्वास कायम रहे।


बिहार में स्थापित भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक जिसका मुख्यालय प्राचीन अंग प्रदेश भागलपुर में अवस्थित है। समाज राज्य और देश समस्याओं की ढेर पर खरा हो तो पता नहीं चलता कि समाधान का प्रयास कहां से शुरू की जाए लगभग यही मनोस्थिति में सभी सरकारें आ जाती है और अतंत: भ्रष्टाचारी प्रशासनिक व्यवस्था के आगे नतमस्तक। फिर कोई विचार कोई सोच को सही दिशा नहीं मिल पाता है। सर्वप्रथम नेतृत्व की सामूहिक जिम्मेदारी होगी की समस्या का समाधान ढूंढना एवं समाधान की शुरुआत करना। भारत में सभी समस्याओं की जड़ भ्रष्टाचार है, भ्रष्टाचार की जड़े कण - कण में समायी हुई है। इसलिए भ्रष्टाचार निवारण के लिए भारतीय पार्टी ( लोकतांत्रिक ) की पहल शुरू होती है कानून की जानकारी आम जनमानस को देने से देश में कानून है लेकिन कानून का राज नहीं इसका प्रमुख कारण है। आम जनों को कानून का मालूम नहीं होना बीपीएल पार्टी पंचायत एवं सारी वार्ड पर बीपीएल दरबार कानूनी जानकारी मध्यस्थता केंद्र का संचालन नियमित रूप से प्रत्येक परिवार को धार्मिक स्थल या सामाजिक उपयोग परिसर में आयोजित कर आम जनमानस को कानून सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है एवं विवाद के विषय पर मध्यस्तता की जाती है।

मध्यस्तता सफलता नहीं मिलने के उपरांत ही था ना और न्यायालय जाने की सलाह दी जाती है। बीपीएल दरबार के आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ती है और जनमानस शिक्षित होकर अपराध की दुनिया से दूर होते हैं। बेस्ट आचार से मुक्त हो तो कानून का राज्य जनहित में दिखेगा। समस्या - 2 अपूर्ण शिक्षा पद्धति, बदहाल शिक्षा प्रणाली। शिक्षा में सुधार कैसे होगा । इस विषय पर हम सोचें।अच्छाई से गरीबी खत्म होती है  यह सत्य है । यह भी सत्य है कि देश की एक बड़ी आबादी स्वयं के शिक्षा के बाद अन्य अशिक्षितों की शिक्षा का दायित्व नहीं उठाते। फलत: गरीबी और अशिक्षा देश में खत्म नहीं हो रही है। शिक्षा समाज सेवा में आन शिक्षितों को जोड़ने के साथ समाज में शिक्षा से सभी वर्गों को जोड़ने के लिए मंदिर जैसे धार्मिक पाठ पुस्तकालय के साथ बीपीएल पाठशाला संचालन किया जाता है। जब कार्य जनसेवा बन जाए तब कार्य संपन्न होने में समय नहीं लगता है। संपूर्ण शिक्षित बिहार का लक्ष्य 2025 है। आप इसी प्रकार देश में अन्य राज्यों में हम शिक्षा प्रसार में पहुंचकर इसी वर्ष पूर्ण साक्षरता देश में भारत का नाम अंकित करने का लक्ष्य है। शिक्षा के साथ रोजगार या स्वरोजगार की आवश्यकता की पूर्ति के लिए बीपीएल स्वरोजगार यान का सतत संचालन होता है यहां सभी शिक्षित एवं अशिक्षित को कौशल का प्रशिक्षण देकर काम के लायक बनाया जाता है, काम के लायक बना कर सरकार की योजनाओं के सहयोग से या स्वयं से स्वरोजगार में जोड़ा जाता है। कई प्रकार कार्यकारी योजनाओं के साथ बेरोजगारी मुक्त बिहार एवं देश बनाने के लिए जन सहयोग जारी है। समस्या है कि सही वक्त में सही कामगार का मिलना इसके लिए बीपीएल सेवा का कार्य जारी है। सभी प्रकार के घरेलू कार्य के लिए ईमानदार एवं प्रशिक्षित कामगारों को घर घर में जाकर कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है, सभी कार्य स्थानीय पड़ोसी करें तब बेरोजगारी मुक्त समाज का निर्माण होगा और इसका दुरगामी प्रभाव होगा कि हमें अपराध मुक्त समाज मिलेगा।

आप और हम दूषित खाना खाने को मजबूर हैं, सरकार है, विभाग है, मंत्री है, पदाधिकारी है, लेकिन भोज्य पदार्थ दूषित और नकली भी मिलता है । यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। समस्या के समाधान के लिए बीपीएल हाट के माध्यम से जन सहयोग से सभी जानकारियों को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त  खाद्य पदार्थ घर-घर उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान से जैविक खेती का खाद्य्य उत्पाद को सीधे उपभोक्ताओं तक खाद्य्य पदार्थ घर घर उपलब्ध कराया जा रहा है ।  किसान  से जैविक खेती का खाद्य्य उत्पाद को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा रहा है, जन सहयोग से बिहार सहित पूरे भारत वर्ष में प्रयास को सफलतापूर्वक करने का लक्ष्य है। सभी समस्याओं का समाधान हेतु जनसहयोग की बड़ी आवश्यकता है, सभी समस्याएं दैनिक है, और मूल समस्याएं हैं इसके निवारण के साथ ही हम निरक्षरता, गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त समाज का पुनर्निर्माण कर पायेंगे। ऐसे समाज के निर्माण के साथ ही कानून का राज स्थापित होगा। जब देश होगा बदहाली मुक्त, तब देश में होगी खुशहाली ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से उप -सम्पादक उजैन्त कुमार द्वारा पटना कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित