मैथिली फ़िल्म "मिलन" में शिक्षा मंत्री बने बॉलीवुड एक्टर अमित कश्यप

 मैथिली फ़िल्म "मिलन" में शिक्षा मंत्री बने बॉलीवुड एक्टर अमित कश्यप

जनक्रांति कार्यालय से अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट 

मैथिली फीचर फ़िल्म "मिलन" की शूटिंग के लिए मुंबई से बेगूसराय पंहुँचे मैथिली फिल्मों के चर्चित निर्देशक शशि पाठक कलाकार साथी के साथ

पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २४ फरवरी 2021)। बिहार ही नहीं देश में सिनेमा के क्षेत्र में बेगूसराय की एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है जिसके कारण मुंबई और अन्य विकसित क्षेत्रों में भी यहाँ की सांस्कृतिक समृद्धता की लगातार चर्चा हो रही है और इसीलिए विभिन्न फिल्मों के निर्माता निर्देशक अपनी अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए यहाँ आकर्षित हो रहे हैं।ये बातें अपनी मैथिली फीचर फ़िल्म "मिलन" की शूटिंग के लिए मुंबई से बेगूसराय पंहुँचे मैथिली फिल्मों के चर्चित निर्देशक शशि पाठक ने बेगूसराय के होटल जेम्स परिसर में कही।शशि पाठक ने कहा कि सबों को सामुहिक रूप से मैथिली सिनेमा के विकास के लिए आगे आने की आवश्यकता है।मौके पर हिंदी, भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के मशहूर अभिनेता अमित कश्यप द्वारा शिक्षा मंत्री के अभिनय में फ़िल्म की नायिका मेघा सक्सेना को सम्मानित किए जाने के दृश्य का फिल्मांकन किया गया।

एक्टर अमित कश्यप ने कहा कि बिहार में सिनेमा के विकास हेतु हमारी प्रतिबद्धता है एवम विशेष रूप से जो निर्माता निर्देशक बेगूसराय में अपनी फिल्मों की शूटिंग करेंगें, उन्हें यहाँ पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा।उन्होंने दिनकर फिल्मसिटी बेगूसराय की ओर से मुंबई से आई टीम का स्वागत किया।बताते चलें कि मिथिलांचल के विभिन्न जिलों में फिल्माई जा रही मैथिली फ़िल्म मिलन के निर्माता रामसुंदर झा, निर्देशक शशि पाठक, सहायक निर्देशक अरविंद पासवान, नायक संजीव मिश्रा, नायिका मेघा सक्सेना, चरित्र अभिनेता भूमिपाल राय हैं।उक्त अवसर पर चरित्र अभिनेता रवि कौशल, देवानंद सिंह, हीरा तंजीम, लवली सिंह, विदेशी शर्मा, भारत भूषण इंडिया, राकेश महंथ, राजीव कुमार, रंजीत गुप्त सहित कई कलाकार थे।

पटना कार्यालय नंदलाल छपरा से उज्जैंत कुमार उप सम्पादक द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित