भारतीय स्वतंत्र पत्रकार संघ ने बैठक आयोजित कर पुलवामा में शहीद जवानों को गई श्रद्धांजलि

 भारतीय स्वतंत्र पत्रकार संघ ने बैठक आयोजित कर पुलवामा में शहीद जवानों को गई श्रद्धांजलि

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव 

पुलवामा में हुऐ शहीद की याद में श्रद्धांजलि देते स्वंत्रत पत्रकार

पटना/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 फरवरी, 2021) । भारतीय स्वतंत्र पत्रकार संघ की बैठक रविवार को आयोजित की गई।
इसमें संघ से जुड़ें स्वतंत्र पत्रकारों ने हिस्सा लिया। इसकी अध्यक्षता नजरे आलम सिद्दीकी ने की। बैठक का संचालन सत्येंद्र कुमार सिंह ने की। 
बैठक में वेब पोर्टल और स्वतंत्र पत्रकारों के ऊपर हो रहे अत्याचारों पर चर्चा की गई। संगठन को मजबूत बनाने और संगठन को विस्तार करने की भी चर्चा की गई। 
पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि स्वतंत्र  पत्रकार ही जन सरोकार की खबरें हमेशा से उठाते रहे है। सबसे ज्यादा प्रताड़ित भी इन्हीं को किया जाता है। इनके हित के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा। 
वहीं संघ के कोषाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने संघ को मजबूत बना कर जन सरोकार की खबरें उठाने पर जोर दिया। संघ के अध्यक्ष ने अगली बैठक की तारीख और आगे की रूपरेखा पर चर्चा की।

बैठक में भारतीय स्वतंत्र पत्रकार संघ के अध्यक्ष पलटन साहनी अंशु कुमार, सुधांशु, विपिन कुमार यादव, प्रशांत कुमार, आमीर खान, निहाल अहमद, मुकेश कुमार, संतोष कुमार ठाकुर, भोला साहनी और सदन कुमार उपस्थित थे।

सभी स्वतंत्र पत्रकारों ने आज की ही दिन पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित