जेई मेंस 2021 परीक्षा में 98.43 प्रतिशत लाकर आर्यन राज ने किया समस्तीपुर जिले को गौरवान्वित
जेई मेंस 2021 परीक्षा में 98.43 प्रतिशत लाकर आर्यन राज ने किया समस्तीपुर जिले को गौरवान्वित
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
केमिकल साइंस के निदेशक डॉ संतोष कुमार ने आर्यन राज को मिठाई खिलाकर कर दिया बधाई
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 मार्च, 2021 ) । जेई मेंस 2021 में 98.43 प्रतिशत लाकर आर्यन राज ने किया समस्तीपुर जिले को गौरवान्वित । बताते हैं कि जेई मेंस 2021 फरवरी सत्र में धुरलख निवासी राजेश कुमार झा एंंव श्रीमती ममता कुमारी के पुत्र आर्यन राज ने 98.43 परसेंट लाकर केमिकल साइंस क्लासेस के साथ - साथ समस्तीपुर जिला का नाम गौरवान्वित किया है।
आर्यन राज ने केमिस्ट्री में 98.64 परसेंट लाकर संस्था का नाम रौशन किया है । इस मौके पर केमिकल साइंस के निदेशक डॉ संतोष कुमार ने आर्यन राज को मिठाई खिलाकर कर बधाई दिया साथ ही जेई एडवांस में और अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाये दी ।
मौके पर बधाई देने वालो में डॉ० मणिकांत चौधरी , शंकर यादव , अनिल कुमार एव राजेश कुमार इत्यादि शामिल थे ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments