जीविका उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत परिपक्व एसएचजी के 30 महिलाओं के जीविकोपार्जन हेतु 15 दिवसीय अचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ विधिवत उद्घाटन

 जीविका उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत परिपक्व एसएचजी के 30 महिलाओं के जीविकोपार्जन हेतु 15 दिवसीय अचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ विधिवत उद्घाटन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

जीविकोपार्जन हेतु 15 दिवसीय अचार प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित महिला स्वंयसेवी

विभूतिपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय ०५ मार्च,२०२१ ) । विभूतिपुर प्रखंड के शिवनाथपुर, सिंघिया घाट में नाबार्ड एवं प्रदान रूलर इंडेवेयर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जीविका उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत परिपक्व एसएचजी के 30 महिलाओं के जीविकोपार्जन हेतु 15 दिवसीय अचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एलडीएम पी०के० सिंह एवं डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने संयुक्त रूप  से दीप प्रज्वलित कर किया। एलडीएम श्री सिंह ने बैंकों की ऋण योजना व सामाजिक सुरक्षा योजना की विस्तृत जानकारी दी। कस्तूरबा गांधी ट्रस्ट के चंद्रमा जी ने किसान चाची की चर्चा करते हुए महिलाओं को स्वावलंबी बनने के गुर सिखाए।

यूनियन बैंक के प्रबंधक विकास कुमार ने प्रधानमंत्री जीवन बीमा, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से बताया। संस्था के अध्यक्ष सुष्मिता देवी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षु को परिभ्रमण भी करवाया जायेगा। प्रशिक्षण उपरांत ग्रुप लीडर ट्रेनिंग प्रोग्राम नाबार्ड द्वारा करवाया गया। जिसमें 12 समूह के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मौके पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, सिंघिया घाट के शाखा प्रबंधक आक्रेश कुमार, संगीता कुमारी, विवेक कुमार थे।


 जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित