91 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने किया एक कार और पिकअप जप्ती के साथ चार शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार

  91 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने किया एक कार और पिकअप जप्ती के साथ चार शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार                  

जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट

 


 पुलिस ने किया दो अलग अलग क्षेत्रों  
से 91 कार्टून शराब बरामद 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 मार्च,2021 )। समस्तीपुर पुलिस ने दो अलग अलग थानाक्षेत्र से 91 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है । बताते हैं की समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर क्षेत्र एवं शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एक पिकअप वैन और कार से 36 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किए हैं साथी कार पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया वहीं पिकअप चालक भागने में सफल रहा । वहीं इस मांमले में अवर निरीक्षक छोटे लाल पासवान के बयान पर पर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है। दर्ज मामले में अज्ञात पिकअप चालक और कार पर सवार व्यक्ति जिसकी पहचान विनय कुमार, शेखोपुर, थाना सहदेई, शिवकुमार पाल, मोरवतपुर थाना देसरी, कुंदन कुमार मिर्जापुर थाना पटोरी के रुप में हुई है। 

थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि छोटे लाल पासवान के नेतृत्व में पुलिस रात्रि गश्ती कुरसाहा-मो. नगर पथ पर कर रही थी। सामने से बीआर 06 जीबी 0374 नंबर की एक पिकअप आ रही थी। पुलिस के वाहन को देख चालक पिकअप छोड़ भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने उस पर लदी 36 कार्टन शराब और वाहन को जब्त कर ली। इसी बीच सामने से एक कार जिसका नंबर बीआर01 बीएफ 4449 उसे भी जब्त कर लिया। कार में तीन व्यक्ति बैठे थे तथा कार के डैस बोर्ड पर एक शराब की बोतल थी। पुलिस ने तीनों को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप और कार से बरामद शराब मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है। 
शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार : इधर दूसरी ओर शिवाजीनगर ओपी के पुरा गांव से पुलिस ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर महेशी मंडल के पुत्र राम प्रगास मंडल के घर से 55 कार्टन (2194 बोतल ) शराब बरामद किया। वहीं धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जब्त शराब झारखंड और अरुणाचल प्रदेश निर्मित बताई गई है। ओपी प्रभारी कमल राम ने बताया कि करोबार में संलिप्त अन्य की भी तलाश की जा रही है।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित