पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हसनपुर थाना ने किया शराब की बड़ी खेप बरामद
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हसनपुर थाना ने किया शराब की बड़ी खेप बरामद
जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव
गुप्त सूचना पर ट्रक पर लदा शराब पुलिस ने किया बरामद
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 मार्च, 2021)। समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब एवं एक ट्रक को पकड़ा । होली को लेकर शराब की बड़ी खेप स्टॉक की जा रही थी । वही समस्तीपुर जिला में होली के दौरान यह सबसे बड़ी कामयाबी हसनपुर पुलिस को मिली है। प्रशासन की इतनी सख्ती के बावजूद हसनपुर में एक सप्ताह के अंदर शराब की इतनी बड़ी खेप मिलना चिंताजनक है बीते कुछ दिनों से प्रशासन को चुनौती देते हुए शराब कारोबारी काफी सक्रिय है । इसी क्रम में एक ट्रक विदेशी शराब पकड़ने की पुष्टि हसनपुर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने की शराब माफिया एवं पुलिस के बीच बीतें दिनों से आंख मिचौली का खेल खेला जा रहा है । खबर लिखे जाने तक शराब की कार्टून की गिनती की जा रही है । वही शराब कारोबारी एवं ट्रक चालक पुलिस की गाड़ी देख कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए । इसकी पुष्टि थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने की । पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में निश्चित रूप से हड़कंप मचा गया है ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट ।
Comments