किसान यात्रा की सफलता के लिए पंचायतों में चलाया जा रहा सघन किसान संपर्क अभियान
किसान यात्रा की सफलता के लिए पंचायतों में चलाया जा रहा सघन किसान संपर्क अभियान
किसान संपर्क जारी, किसान यात्रा शनिवार को- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह
ताजपुर के गांधी चौक पर सभा को संबोधित करेंगे राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव- सुरेन्द्र
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 मार्च 2021 ) । बिहार में मंडी व्यवस्था को लागू करने, फसल खरीद की गारंटी करने, खाद- बीज- कृषि यंत्र पर सब्सीडी जारी रखने, किसान विरोधी तीनों कानून वापस लेने, प्रस्तावित बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, बटाईदार किसानों को भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने आदि के सवाल पर 18 मार्च को बिहार विधानसभा घेराव की सफलता के सिलसिले में अखिल भारतीय किसान महासभा का किसान यात्रा शनिवार को मुजफ्फरपुर के रास्ते ताजपुर पहुंचकर गांधी चौक पर सभा को संबोधित करेगी । यात्रा का नेतृत्वकर्ता किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव, राज्य नेत्री डॉ प्रेमा देवी, जितेंद्र यादव आदि को फूल- माला, ढ़ोल- नगारे के साथ कार्यकर्ता गांधी चौक पर स्वागत करेंगे ।
इस आशय की जानकारी देते हुए महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह एवं माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किसानों के बीच सघन किसान संपर्क अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत किसानों से बड़ी भागीदारी दिलाकर गांधी चौक पर आहूत सभा में भाग लेकर सफल बनाने की अपील करते हुए आगामी 18 मार्च को बिहार विधानसभा घेराव में बड़ी संख्या में पटना पहुंचकर घेराव को तन- मन- धन से सफल बनाने की अपील की है।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments