रेलवे के साथ ही अन्य सार्वजनिक कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ सी.आई.टी.यू ने किया विरोध प्रदर्शन

 रेलवे के साथ ही अन्य सार्वजनिक कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ सी.आई.टी.यू ने किया विरोध प्रदर्शन


जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट



रेलवे के निजीकरण के विरोध में ट्रेड यूनियन ने किया विरोध प्रर्दशन 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 मार्च, 2021 ) । भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र जिला कमेटी - समस्तीपुर के द्वारा आज दिनांक 15.03.2021 को देशव्यापी सी.आई.टी.यु. के कार्यक्रम के अंतर्गत समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सीटू जिला सचिव मनोज कुमार गुप्ता की अगुवाई में सार्वजनिक कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया । विरोध प्रदर्शन उपरांत स्टेशन अधीक्षक समस्तीपुर को मांग से संबंधित स्मार पत्र सौंपा । इनके विरोध प्रदर्शन की मुख्य मांगों  में रेलवे तथा सार्वजनिक कंपनियों के निजी करण पर अविलंब रोक लगाने के साथ ही कोरोना महामारी की आड़ में बढ़ाए गए ट्रेन किराया को अविलंब वापस लेने, रेल का नियमित परिचालन करने के साथ साथ नियमित समय से परिचालन प्रारंभ करने की मांग सहित रेलवे में ठेका प्रथा पर अविलंब रोक लगाने के साथ ही नियमित सेवा बहाल करने के अलावे रिक्त पदों पर अविलंब बहाली करने की मांग है l

उक्त विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य पर्यवेक्षक अनुपम कुमार, जिला अध्यक्ष सीआईटीयू रघुनाथ राय , उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, संयुक्त सचिव सीआईटीयू  पार्थो सिन्हा, कोषाध्यक्ष सीआईटीयू  श्याम सुंदर कुमार, किसान सभा के सचिव उपेंद्र राय ,संयुक्त सचिव सत्यनारायण सिंह, एटक  के  शत्रुघ्न पणजी सहित कृष्णकांत सिंह, दिनेश राय , रमेश राय, हिमांशु कुमार , विजय कुमार, पूनम कुमारी आदि लोग उपस्थित थे l उपरोक्त जानकारी प्रेस कार्यालय को श्याम सुंदर कुमार कोषाध्यक्ष, सी. आई. टी. यु. समस्तीपुर के साथ ही मनोज कुमार गुप्ता सचिव सी.आई.टी.यू. समस्तीपुर द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित