अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के प्रथम सत्र में दुनिया के २२ देशों से २०० से अधिक फिल्मों की हुई प्रविष्टि

 अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के प्रथम सत्र में दुनिया के २२ देशों से २०० से अधिक फिल्मों की हुई प्रविष्टि


मुजफ्फरपुर में पहली बार हो रहा ऐसा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

८२ फिल्मों का होगा  तीन चरणों  प्रर्दशन

मुजफ्फरपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मार्च, 2021 ) । शिवाय प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहे साइन सीने अंतरराष्ट्रीय फिल्म   फेस्टिवल के प्रथम सत्र में ही दुनिया के 22 देशों से 200 से अधिक फिल्मों की प्रविष्टि हुई।जिनमें से 82 फिल्मों के प्रदर्शन के लिए आधिकारिक प्रविष्टि हुई है, जिनका प्रदर्शन बसंत पैलेस में होना तय है । इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की खास बात यह है कि यह फेस्टिवल मुजफ्फरपुर बिहार में आयोजित हो रही है। मुजफ्फरपुर में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।जिससे फिल्मों में काम करने वाले मुजफ्फरपुर शहर के हर छोटे बड़े कलाकारों का मनोबल बढ़ेगा।
शाइन सीने फिल्म फेस्टिवल में सभी बिरासी फिल्मों के प्रदर्शन दिनांक 5 मार्च से 7 मार्च को बसंत पैलेस में होना है । इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल को भव्य बनाने के लिए तीन अलग-अलग प्रदर्शन कक्ष बनाया गया है।


जिनमें फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्रीज, रिजिनल फिल्म का प्रदर्शन होना है। जहां दुनिया के कई देशों के फिल्म कलाकार और कला प्रेमी का आना तय है। मुजफ्फरपुर के कला प्रेमियों के लिए शाइन सीने  फिल्म फेस्टिवल एक सुनहरा अवसर लेकर आया है, जिससे फिल्म के क्षेत्र में काम करने वाले सभी कलाकारों को बड़े से बड़े फिल्ममेकर से मिलने का मौका मिलेगा। जिससे इन कलाकारों को बहुत कुछ सीखने समझने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं शाइन सीने फिल्म फेस्टिवल में बिहार की कला संस्कृति को भी प्रमुखता से केंद्रित किया गया है। जिससे दुनिया के कोने-कोने से आए कलाप्रेमी बिहार की कला संस्कृति को और गहराई से समझ सकेंगे।  बिहार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी शाइन सीने फिल्म फेस्टिवल प्रतिबद्ध है। ताकी बिहार के विषय में जो भ्रांतियां वो दूर  हो और बिहार पर्यटन को बढावा मिले।


देश विदेश से आए सभी मेहमानों को इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म में झांकी के रूप में बिहार की कला संस्कृति का झलक देखने को तो मिलेगा ही साथ ही साथ यहां के खानपान की खुशबू भी पूरी दुनिया को आकर्षित करेगी । शाइन सीने अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में कही लिट्टी चौखे की खुशबू मिलेगी तो कहीं ठेकुआ की खुशबू और कहीं मिथिला के प्रसिद्ध पान और मखान की । कल दिनांक 03 मार्च 2021 को शाइन सीने फिल्म फेस्टिवल के कोर टीम से एक विशेष मुलाकात में इसकी जानकारी दी गई । इस विशेष मुलाकात में फेस्टिवल के निदेशक एन. मंडल, सह निदेशक अशोक "अश्क", रचनात्मक निदेशक विकास चौहान , प्रबंध निदेशक संतोष कुमार, किस्लय, कृष्णा और संरक्षक शत्रुघ्न साहू के साथ पूरी कोर टीम के सदस्य अनुपम, आसिफा खातून, सौम्या कुमारी, साकेत, साहिब, दीनबंधु महाजन के साथ ही और अन्य सदस्यों के साथ मुजफ्फरपुर के कई प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित