शांति समिति की बैठक में शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील

 शांति समिति की बैठक में शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील


जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट



शांति समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व राजनीतिक दल के लोग 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मार्च 2021 ) । समस्तीपुर नगर थाना की ओर से शांति समिति की बैठक बहादुरपुर वार्ड नंबर- 25 के शिव- दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार को आयोजित किया गया ।


जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा नगर थाना क्षेत्र में शराब बिक्री व पीने पर पूर्णरूपेण रोक लगाने के साथ ही अंगिया/सम्मत जलाने के वक्त ड्राम में पानी की व्यवस्था रखने के साथ ही सम्मत कमिटी बनाई जाए। फायर बिग्रेड के  साथ ही एंबुलेंस को एलर्ट मोड में रखने के साथ साथ गस्ती पुलिस को चौंक चौराहे, मुख्य मार्ग के अलावे गली-मोहल्ले में भी भेजा जाए ।


इसके साथ ही अस्पताल में होली के दौरान इलाज की बेहतर व्यवस्था हो । इसके अलावा बाइकर गैंग पर रोक लगाई जाए । साथ ही बुढ़ी गंडक के बांध किनारे महुआ शराब की बिक्री पर रोकथाम करने के साथ ही टाईगर मोबाइल के मिलीभगत से शराब बिक्री कराए जाने पर रोक लगाने के साथ ही नगर में तैनात मजिस्ट्रेट का नाम फोन नं०  सार्वजनिक करने सहित शराब के मुद्दे पर किसी भी नेता/व्यक्ति या राजनीतिक दलों की पैरवी पुलिस पदाधिकारी नहीं सुनें की बात कहते हुए

उपरोक्त महत्वपूर्ण सलाह को कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को नगर थानाध्यक्ष ए० के० राय के माध्यम से सौंपकर तमाम उपस्थित लोगों ने सहयोग देने का निश्चय किया । भाकपा माले की ओर से सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के वक्तव्य से कार्यक्रम शुरू हुआ । बैठक की अध्यक्षता अमित कुमार मुन्ना ने किया । वहीं संचालन वार्ड पार्षद प्रदीप साहब शिवे ने किया ।


मौके पर राकेश राज, राहुल कुमार, बनारसी ठाकुर, राज कुमार चौधरी, मो० सगीर, सुना कुमार, शारीक रहमान लवली, अनस रिजवान, नौशाद खान, ठाकुर उदयशंकर, कुंदन कुमार, उमाशंकर मिश्र, वसीम रिजवी आदि ने भी अपने- अपने विचार व्यक्त किये । मौके पर तमाम वक्ताओं ने शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली मनाकर नगर थाना का मान बढ़ाने की अपील आमजनों से की ।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित