बदलाव से समाधान की यात्रा में मूल तत्व कहीं खो न जाये : अजीत सिन्हा

 दलाव से समाधान की यात्रा में मूल तत्व कहीं खो न जाये : अजीत सिन्हा


जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सह प्रवक्ता अजीत सिन्हा


राँची,झारखण्ड ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 मार्च, 2021) । प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सह प्रवक्ता अजीत सिन्हा ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देश के राज्यों में होने वाले चुनाव के संबंध में संबंधित राज्यों के वोटरों को सावधान करते हुए कहा कि राष्ट्र में समय - समय पर परिवर्तन की लहर चल पडती है जो कि अच्छा है क्योंकि आम जनमानस के पास इसके सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है लेकिन परिवर्तन की इस लहर में पार्टियों की गुडबिल और क्रेडिबीलिटी को नापने के साथ-साथ आपको यह भी देखनी होगी कि उनका चरित्र और चाल - चलन कैसा है..? अर्थात्‌ क्या वे अपने अपने वादे पर खड़े उतरते या उतरे हैं और यह खासकर पुरानी पार्टियों के सम्बंध में गौर करने की जरूरत है क्योंकि आजकल अधिकतर पार्टियाँ कहती कुछ और है और करती कुछ है। 
इसलिये मेरी समझ से पार्टियों के साथ-साथ उनके उम्मीदवार पर ज्यादा गौर करने की जरूरत है और यदि वे पुराने उम्मीदवार हैं तो उन पर और अधिक क्योंकि आपने उनके कार्य - कलाप को देखा है और उनके किए वादे पूरे हुये कि नहीं, इस पर भी गौर करने की जरूरत है। और नये उम्मीदवार के सम्बंध में यह भी जानने की जरूरत है कि वे कितने पढें - लिखे हैं..? और उनकी सामाजिक और राजनैतिक पृष्टभूमि क्या है..? भले ही उनकी आर्थिक क्षमता अनुकूल न हो लेकिन वे देश, कार्य, राज्य, जिला और अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि के प्रति कितने ईमानदार हैं।
अक्सर ऐसा होता है कि जनता - जनार्दन हवा में बह जाती है और अपनी बहुमूल्य वोट गलत उम्मीदवारों को देकर अपने देश और राज्य की प्रगति में बाधक हो जाते हैं इसलिये सभी को सावधानी पूर्वक रहकर वैसे उम्मीदवारों या पार्टियों को ही वोट देनी चाहिए जो अपनी अपनी भारत माँ, माटी के प्रति अच्छा भाव रखते हैं और उनमें राष्ट्र हित हेतु कुछ करने की इच्छा या ज़ज्बा हो। 
आगे अजीत सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में लोकतांत्रिक पद्धति के अंतर्गत एक - एक वोट राजनीतिक दलों के लिये मायने रखती है इसलिये लोग वोट अवश्य करें लेकिन काफी सोंच - समझ कर उपर्युक्त उम्मीदवार को ही करें ताकि आपके गाँव, जिले, राज्य और देश की प्रगति में मील का पत्थर साबित हो सके l 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से बिहार कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित