बिजली के जर्जर तार में आग लगने से मचा कोहराम ग्रामीणों ने लगाया प्रशासन से गुहार

 बिजली के जर्जर तार में आग लगने से मचा कोहराम ग्रामीणों ने लगाया प्रशासन से गुहार 

जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट 

  जर्जरीभूत तार टेढे पोल पर लटका बांस बल्ले के सहारे

खगड़िया,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 मार्च, 2021 ) । खगड़िया जिलान्तर्गत अलौली प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत राज गोरा चक में बीती रात वार्ड नंबर 02 ऊंचाई टोला मैं मध्य रात्रि में बिजली के खंभे में आग लगने से पूरे गांव हलचल मच गया । जिसमें रात से ही लाइट नहीं है, लेकिन इस पर कोई भी पदाधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है । यह घटना बार-बार होते रहता है ।  जब भी साहब को कॉल किया जाता है, वह कॉल नहीं रिसीव करते हैं । ग्रामीणों के कहना है कि यह समस्या कब तक हम लोगों को  झेलना पड़ेगा । लेकिन इस पर कोई भी पदाधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं । कभी भी बहुत बड़ी घटना हो सकती है । लेकिन इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं । कुछ दिन पहले गोरियामी पंचायत में आग लगने से कई घर जल गए । वही समस्या यहां भी कभी भी हो सकती है आगजनी । अंचल पदाधिकारी अलौली जिला पदाधिकारी खगड़िया  के साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी से भी निवेदन किया है कि इस समस्या का समाधान करें  ग्राम पंचायत राज गोरा चक  आपका सदा आभारी रहेगा ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments