आंदोलन की हुई जीत लेकिन आधी, पूरी जीत के लिए संघर्ष रहेगा जारी : बंदना सिंह

 आंदोलन की हुई जीत लेकिन आधी, पूरी जीत के लिए संघर्ष रहेगा जारी  :  बंदना सिंह


जाति- सांप्रदाय सूचक फुहर एवं अश्लील गीत लिखने, गाने एवं बजाने वाले पर एफआईआर हो- ऐपवा

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 


समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 मार्च 2021)।  जाति एवं सांप्रदाय सूचक फुहर एवं अश्लील गीत को रोकने, गाने एवं बजाने वाले पर कार्रवाई करने की मांग पर ताजपुर- समस्तीपुर से शुरू ऐपवा समेत इंसाफ मंच, जसम आदि के आंदोलन को भाकपा माले विधायक अजीत कुशवाहा द्वारा विधानसभा में उठाने के बाद सरकारी आदेश के आलोक में राज्य आयुक्त द्वारा पत्रांक-01/ विधानसभा (संकल्प)- 2-39/2021 परि० 1989 के द्वारा सभी आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी,  मोटर यान निरिक्षक, प्रवर्तन अवर निरिक्षक को पत्र भेजकर टेम्पू, बस, ट्रक एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों में अश्लील गीत बजाये जाने पर रोक अन्यथा वाहन का परमिट रद्द करने, जेल भेजने समेत अन्य कार्रवाई करने को कहा गया है । 

  इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चर्चित महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि यह आंदोलन की जीत है लेकिन यह अधूरी जीत है. उन्होंने कहा कि पूरी जीत तब होगी जब सिर्फ गाड़ी में नहीं बल्कि हरेक जगह फुहर, अश्लील गीत लिखने, गाने एवं बजाने वाले पर हर पर कारबाई हो, एफआईआर दर्ज हो. इसके लिए ऐपवा का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा और इसे आगे बढ़ाने को अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों को आगे आना चाहिए । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments