रिश्वत लेते रंगे हाथ हुऐ गिरफ्तार बिथान प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
रिश्वत लेते रंगे हाथ हुऐ गिरफ्तार बिथान प्रखंड के
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव
रिश्वत लेने के आरोप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हुऐ गिरफ्तार
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 मार्च,2021 ) । समस्तीपुर जिला के बिथान प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी के सदस्यों ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है । मिली जानकारी मुताबिक बताते है कि बिथान प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को निगरानी ने ₹10000 लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है । बताया जाता है कि निगरानी में परिवादी दिलीप कुमार सिंह प्रखंड शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय ने 16 मार्च,21 को शिकायत दर्ज कराई थी । शिक्षक ने आरोप लगाया था कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए 10,000 रिश्वत मांग रहे हैं । ब्यूरो ने जब सत्यापन कराया तो रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिला । इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार मौआर के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया । धावा दल ने बिथान के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मुजफ्फरपुर के निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments