यूबीआई क्षेत्र महाप्रबंधक अनिल कुरील ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर क्षेत्रीय कार्यालय का किया निरीक्षण

 यूबीआई क्षेत्र महाप्रबंधक अनिल कुरील ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर क्षेत्रीय कार्यालय का किया निरीक्षण

  फुलों का गुलदस्ता से किया महाप्रबंधक को सम्मानित 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 11 मार्च, 2021)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र महाप्रबंधक अनिल कुरील ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण गुरुवार को किया। तत्पश्चात उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर केन्द्रीय कार्यालय के विजन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा बदलते बैंकिंग परिवेश के लिए जागरूक रहने के लिए कहा।

इस निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के तेरह ज़िलो से आये हुए शाखा प्रबन्धक के साथ वितिय वर्ष 2020-21 के मार्च त्रैमास के लक्ष्य प्राप्ति कि गहन समीक्षा की। उन्होंने बैंक के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग परिवेश अब डिजिटल की ओर बढ़ रहा है इसलिए हमें अपने ग्राहको को बैंक की डिजिटल प्रोडक्टस जैसे- यूमोबाईल, इंटरनेट बैंकिंग के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।

साइबर सुरक्षा और डिजिटल बैंकिंग एक सिक्के के दो पहलू हैं इसलिए डिजिटल फ्राॅड के बारे में भी लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ग्राहक की संतुष्टि ही हमारा उद्देश्य है यह नारा देते हुए सभी को काम करने कि जरूरत है। ग्राहक सेवा में बैंक के जमाकर्ताओं के साथ-साथ ऋणियों को दी जाने वाली सुविधाएं भी हैं। यह आवश्यक है कि ऋणियों को समयानुसार उचित मात्रा में ऋण मिलें। साथ ही इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि ऋण आवेदनों का समय-सीमा के अंदर निष्पादन किया जाए।

बैंक ऋण प्रवाह को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए समयानुसार एवं आवश्यकतानुसार ऋण वितरण के साथ ही ऋण जमा भी आवश्यक है। शाखा प्रबन्धकों को ऋण वसूली हेतु ऋणियों से बराबर संपर्क स्थापित करते रहने के लिए कहा ताकि क्षेत्र में वसूली संस्कृति बनी रहे। इस अवसर पर बृहद ऋण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बीस करोड़ का ऋण स्वीकृत कर लगभग दो सौ लोगों को इसका लाभ दिया गया। ऋणियों को भी अपने खातों का संचालन नियमानुसार एवं अच्छे तरीके से करने के लिए प्रेरित किया। जिससे भविष्य में उन्हें और अधिक ऋण मिल सके। वित्तीय समावेशन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बैंकों के क्रियाकलापों का एक महत्त्वपूर्ण क्षेत्र रहा है जिसमें सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, नेशनल पेंशन स्कीम, प्रधानमंत्री जनधन योजनाओं का लाभ प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का निर्देश दिया। अंत में उन्होंने कहा कि सभी बैंक कर्मियों को साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है , जो सरकार और देश के विकास में मील का पत्थर साबित हो एवं ग्रामीण व शहरी इलाकों में वंचित लोग बैंक से जुड़ पाएं तथा सरकार की अन्य आनेवाली योजनाओं का लाभ भी उठा पाएं। अपने इस कार्यक्रम के तहत महाप्रबंधक श्री कुरील यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की धरमपुर शाखा का निरीक्षण कर वहां के ग्राहको से भी संवाद किया।

इसके बाद डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० रमेश चंद्र श्रीवास्तव से भी मुलाक़ात कर कृषि के क्षेत्र में यूनियन बैंक किस प्रकार किसानों को वित्तीय सहायता दे रहा है और इसमें समस्तीपुर ज़िले में और कैसे बढ़ावा दिया जाये हेतु विचार विमर्श किया।

इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख धर्मेन्द्र राजोरिया ने बताया कि यूनियन बैंक समस्तीपुर ज़िले का अग्रणी बैंक है और हम ज़िले के विकाश में हमेशा तत्पर हैं। समस्तीपुर ज़िले का सीडी रेशियो 48.60 प्रतिशत है जिसमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 59.21 प्रतिशत है। मौके पर एलडीएम पी॰ के० सिंह, उप क्षेत्र प्रमुख जितेंद्र चौधरी, मुख्य प्रबन्धक धीरज खरगा, सुजीत कुमार, रणधीर चौधरी, मनोज कुमार एवं क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित