प्रगतिशील कोचिंग सेंटर का उद्घाटन जिला पार्षद सदस्या प्रियंका कुमारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

 प्रगतिशील कोचिंग सेंटर का उद्घाटन जिला पार्षद सदस्या प्रियंका कुमारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ 

जनक्रान्ति कार्यालय संवाददाता सुनदेश्वर कुमार की रिपोर्ट 

 खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत के भोले जय राम वार्ड नंबर 06 में संचालित प्रगतिशील बाल विकास फाउंडेशन मील का पत्थर साबित होगी : प्रियंका कुमारी जिला परिषद

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 मार्च, 2021)। बिहार के समस्तीपुर जिला अन्तर्गत खानपुर थाना क्षेत्र के पंचायत भोरे जयराम के वार्ड नंबर 06 में प्रगति शील बाल विकास फाउंडेशन द्वारा प्रगतिशील कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया । जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्र के जिला परिषद सदस्या प्रियंका कुमारी  ने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर अपने शुभ हाथों के द्वारा शुभारंभ किया।

वहीं उद्घाटन कार्यक्रम के बाद जिला परिषद सदस्या ने बच्चों के बीच में टॉफी स्लेट, पेंसिल, कॉपी का भी वितरण किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अच्छी योजना है, जिसे आप अपने बच्चों को जागृति केंद्र में भेजकर सरकार की योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं । जो कि काफी लाभदायक है । बता दें कि इसमें 04 साल से 10 साल तक के बच्चों की पढ़ाई कराई जाएगी । इस सेंटर को सुचारू रूप से चलाने के लिए शिक्षिका सोनाली कुमारी को मनोनीत किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में एरिया मैनेजर बिभू मंगल, राम वृक्ष महतो, मिथलेश कुमार, पंचायत कार्यकर्ता अंकित कुमार , दिवाकर पोद्दार, राजकुमार पासवान,(प्रधानाचार्य), देवेंद्र नारायण झा सहित अन्य ग्रामीण लोग मौके पर मौजूद थे।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय संवाददाता सुन्देश्वर राम की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित