मछली चोरी करने वाले आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में दिया आवेदन
मछली चोरी करने वाले आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में दिया आवेदन
मछली मारने के बाद आरोपी ने दिया धमकी भोला सहनी
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 मार्च, 2021 ) । मछली मारने एवं पकड़े जाने पर जान से मार देने की धमकी गाली गलौज एवं मारपीट करने के संबंध में थाने में दिया आवेदन पत्र । बताते हैं कि भोला साहनी पिता प्यारे साहनी उम्र करीब 59 साल निवासी ग्राम बाघोपुर थाना रोसड़ा जिला समस्तीपुर द्वारा थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन में बताया है की मेरे घर से 07 किलोमीटर दूरी पर पोखर है 07 मार्च 2021 को पोखर पर करीब 11:00 बजे ग्राम छावनी पहुंचा तो पोखर से मछली मारते 01.अभिनव कुमार, 02 पंकज राय, 03 कृष्ण कुमार, 04 राकेश कुमार एंव अन्य दो जिसे चेहरा से पहचानते हैं सभी ने मिलकर करीब 30 किलो मछली मार चुका था । मेरे साथ मेरे ग्रामीण बाबू प्रसाद साहनी भी थे । मेरे पहुंचते ही लोग मछली समेटने लगा । हमने चोर चोर का हल्ला किया । जिसमें गांव के कई लोग जुट गए । उक्त सभी अपराधियों ने मेरे को हाथ मचोड़कर गिरा दिया एवं गाली गलौज करने लगा बोला जहां जाना है जाओ मेरे गांव का पोखर है और मैं दादागिरी के तहत मछली मारूंगा ज्यादा बोलोगे तो गोली मार दूंगा और पचा जाऊंगा । इसी बीच टुनटुन राय एंव गांव के अन्य लोगों के जुटने के बाद मेरी जान बच गई । ग्रामीणों ने पंचायत के लिए कहा आरोपी ने पंचायत को नहीं माना । जिसके चलते थाने में आवेदन दिया है । भोला साहनी ने आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग थानाध्यक्ष से की है ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमंडलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments