बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित हुऐ वैनी के अमित कुमार
बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित हुऐ वैनी के अमित कुमार
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
बिहार गौरव सम्मान समारोह में अमित कुमार हुऐ सम्मानित
पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 मार्च, 2021)। बिहार के समस्तीपुर जिलान्तर्गत पूसा प्रखंड निवासी अमित कुमार को बिहार की राजधानी पटना में प्रेम युथ फाउंडेशन के द्वारा बिहार गौरव सम्मान से नवाजा गया। अमित बचपन से ही समाज सेवा में रुचि रखते हैं और सामाजिक कार्यों में तन मन धन से सहयोग करते हैं। इसी बात के लिए उन्हें समस्तीपुर जिला से चुनकर बिहार की राजधानी पटना में प्रेम यूथ फाउंडेशन के नेतृत्व में बिहार गौरव सम्मान से नवाजा गया। इस सम्मान में बिहार के सभी जिले के लोगों ने शिरकत की थी, प्रत्येक जिला से एक उम्मीदवार का चयन हुआ था। समस्तीपुर से यह मौका श्री कुमार को मिला यह अवार्ड पाकर श्री कुमार बहुत ही प्रसन्न है उन्होंने कहा कि इस तरह का अवार्ड उनके मनोबल को और जी उचा करता है ,उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह सामाजिक कार्य में शिरकत करते रहेंगे । उन्हें बिहार गौरव अवॉर्ड प्राप्त होने के बाद उनके शुभचिंतकों द्वारा दूरभाष पर बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार पटना कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments