गर्भवती महिला की इलाज के दरम्यान हुई मौत परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया कोताही बरतने का आरोप...

 गर्भवती महिला की इलाज के दरम्यान हुई मौत परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया कोताही बरतने का आरोप...




जच्चा एवं बच्चा दोनों की  मौत परिजनों ने किया जमकर हंगामा

जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12मार्च 2021) । गर्भवती महिला की इलाज के दरम्यान हुई मौत परिजनों ने डॉक्टर पर कोताही बरतने का आरोप लगाया है। बताते है की समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर बाजार के पेट्रोल पंप के निकट मनोज महतो के घर में संचालित संजीवनी सर्जरी सेंटर एवं हड्डी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक 29 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
इससे आक्रोशित स्वजनों ने पेट्रोल पंप के निकट घंटों सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। आक्रोशित लोग चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार गुप्ता के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
मृत महिला की पहचान बिथान थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी अर्जुन मुखिया की 29 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि बुधवार को पुनम प्रसव पीड़ा से परेशान हो रही थी। इसपर स्वजनों ने इलाज के लिए संजीवनी सर्जरी सेंटर एवं हड्डी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि वहां चिकित्सक अरुण कुमार गुप्ता ने इलाज से पूर्व 30 हजार रुपये जमा कराने के बाद इलाज आरंभ किया। सही तरीके से इलाज नहीं होने पर महिला की स्थिति बिगड़ती चली गई। वहीं उक्त महिला की बिगड़ती देख चिकित्सक ने आनन-फानन में बिना राशि लौटाए ही बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय शहर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। बेगूसराय ले जाने के क्रम में उक्त महिला की मौत हो गई। स्वजनों ने घटना को लेकर थाने में आवेदन भी दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उक्त महिला एंव उसके नवजात शिशु की मृत्यु को लेकर परिवार मर्माहत है ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments