पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, चार बाइक बरामद, पांच गिरफ्तार

 पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, चार बाइक बरामद, पांच गिरफ्तार

   अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता

जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा शिवाजीनगर सहायक थाना क्षेत्र के गौरा गांव में शादी समारोह के दौरान बाइक चोरी घटना मामले को लेकर पुलिस ने अलग-अलग गांव से चोरी के चार बाइक के साथ पांच युवक को गिरफ्तार किया है।घटना के बाद पांचों युवक पर मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।

रोसड़ा अनुमंडल पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि शिवाजीनगर सहायक थाना क्षेत्र के गौरा गांव में शादी समारोह के दौरान चोर गिरोह के द्वारा बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।जहां ग्रामीणों के सहयोग से बाइक चोर मंतोष कुमार को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया।साथ ही चोरी की गई बाइक भी पुलिस को सौंपा गया।

जिसके बाद शिवाजीनगर पुलिस के द्वारा मंतोष कुमार से पूछताछ क्रम में अन्य संलिप्त युवकों के बारे में बतलाया।
जिसके बाद पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में सघन छापेमारी कर अलग अलग गांव से चार संलिप्त युबक को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार युवक में खानपुर थाना क्षेत्र के सुरौली गांव से अभिषेक कुमार,शिवाजीनगर सहायक थाना के गौरा गांव से सचिन कुमार, महादेवा गांव से चंदन कुमार एवं रन्ना गांव से प्रमोद कुमार और मंतोष कुमार शामिल है।

डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में सभी अपराधियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। साथ ही चार चोरी की बाइक को भी बरामद किया गया है।पूछताछ के बाद मास्टरमाइंड पप्पू कुमार सहित अन्य संलिप्त युवक फरार चल रहा है।सभी युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।पांचों युवक पर मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है।चोरी के बाइक बरामदगी को लेकर रोसड़ा, शिवाजीनगर ,एवं सिंधिया थाने की पुलिस को सूचित कर सघन जांच किया गया। प्रेस वार्ता में डीएसपी सहिरयार अख्तर शिवाजी ओपी अध्यक्ष कमल राम।मनोज कुमार सिंह सर्किल इंस्पेक्टर जय कांत साह के अलावा अन्य कर्मी के अलावे अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित