करनाल में हुई समस्तीपुर के मजदूर की मौत,शव पहुंचते ही मचा गांव में कोहराम

 करनाल में हुई समस्तीपुर के मजदूर की मौत,शव पहुंचते ही मचा गांव में कोहराम


जनक्रान्ति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद



मजदूर के शव गांव पहुंचते ही लगी ग्रामीणों की भारी भीड़

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसंडी तारा पंचायत के टोला बंगला वार्ड 03 निवासी नूनू सिंह के 45 वर्षीय पुत्र शिव कुमार सिंह की मौत इलाज के दौरान करनाल गोरण्डा में हो गई। मृतक के पुत्र राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिता शिव कुमार सिंह करनाल गोरण्डा में धान के छिलके के गाड़ी पर मजदूरी का काम करते थे।

जो होली के दिन स्थानीय शरारती लोगों ने साज बाज के साथ मेरे पिताजी के रूम पर आया और खाने पीने के लिए 500 रूपया मांग किया । नहीं देने पर लोहे की रॉड से प्रहार कर सिर फार दिया। जिसे स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जिसे अंत परीक्षण के बाद शव को बिहार समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसंडी तारा पंचायत के टोला बंगला वार्ड 03 लाया गया । जहां शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक तीन भाई शिव कुमार सिंह, राजकुमार सिंह और उमेश कुमार में बड़ा भाई था ।

इस घटना से माता ललिता देवी, पिता नुनु लाल सिंह, पत्नी मंजू देवी, पुत्री विभा कुमारी, निशा कुमारी पुत्र राजीव कुमार, रंजन कुमार सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मौके पर शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी एकत्रित होकर शोकाकुल हो गए ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित