सावधान: फेसबुक से मित्रता भेजने और मित्रता स्वीकार करते ही मैसेंजर से हाय,हेल्लो के बाद मांगी जाती है वाट्सएप नं० देने के बाद विडियों कॉलिंग पर विडियों सेक्स करने का मिलता है खूला आमंत्रण

 सावधान: फेसबुक से मित्रता भेजने और मित्रता स्वीकार करते ही मैसेंजर से हाय,हेल्लो के बाद मांगी जाती है वाट्सएप नं० देने के बाद विडियों कॉलिंग पर विडियों सेक्स करने का मिलता है खूला आमंत्रण 

विडियों कॉल रिसीव करते ही दिखती है न्यूड लड़की बात करने के बाद कुछ सेकंड बाद अटक जाती है गले में जान 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

इंडिया जनक्रान्ति समाचार डेस्क ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मार्च, 2021 ) । देश भर में ऑनलाइन फ्रॉडिंग करने वाले अपराधियों ने अब एक नया तरीका निकाल लिया है, विडियों कॉलिंग सेक्स द्वारा आमजनों को ब्लैकमेल करने का धंधा । पहले लोगों को  बैंक कर्मचारी बनकर और खाते को सुधार करने के नाम पर ओटीपी भेजकर ठगने वाले अपराधी अब लोगों को नये तरीकें से ब्लैकमेल करने का काम करना शुरू कर दिया है । बताते हैं की इस फेर में फंसे समस्तीपुर निवासी एक युवा पत्रकार ने आज जनक्रान्ति कार्यालय को बताया की उसे किसी गैंगस्टर ने पहले फेसबुक पर मित्रता की रिक्वेस्ट भेजा । जब पीड़ित ने रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया तो फेसबुक से जुड़ते ही मैसेंजर पर हाय हेल्लो करते हुऐ वाट्सएप नं० की मांग विडियों कॉलिंग करने के लिऐ मांगा जाता है । जब पीड़ित शख्स ने वाट्सएप नं० दिया तो न्यूड विडियों कॉलिंग कपड़ों को उतारते हुऐ विडियों सेक्स न्यूड होकर करने की सलाह दी जाती है । जब वे तैयार हो जाते है तो विडियों रिकॉर्ड साथ में कर उसका स्क्रीन शॉट के साथ विडियों बना लिया जाता है । इसके बाद गैगस्टर द्वारा सोशल मीडिया पर उक्त स्क्रीन शॉट और विडियों को वायरल करने की धमकी दी जाती हैं । इतना ही नहीं जब वे उसके धमकी पर अम्ल नहीं करते है तो साईबर क्राईम पदाधिकारी बनकर कॉल करते हुऐ विडियों अपलोड वायरल की सूचना देते हुए कहाँ जाता है की अगर आप बचना चाहते हैं तो सबसे पहले मैं जो मोबाईल नं० देता हूं उसपर सम्पर्क कर अपनी विडियों हटवाने का कष्ट करें और आईडी प्रुफ पते के साथ मांग की जाती है । 

ऐसे फंसाते है लोगों को जाल में
---------------------------------------
भुक्तभोगी पत्रकार ने बताया कि कुछ दिन पहले इन नं० से 8753980248, 7773087661, 7790073039, 9728213423, 7803810970, 8822461996, 9707390688,7436814697, 9707254285, 8099542407, 7086863630, 7099784774 से वाट्सएप पर  विडियों कॉल आया । जिसका लिंक का जुड़ाव फेसबुक मैसेंजर से था और कॉल रिसीव करते ही स्क्रीन पर लड़की कपड़ें को उतारते हुऐ दिखाने लगतीं है और न्यूड होकर विडियों सेक्स करने का निमंत्रण खुलेआम करती हैं । फिर विडियों का स्क्रीन शॉट बनाकर ब्लैकमेल करने की ओर अग्रेषित हो जाती है । उसके बाद विडियों स्क्रीन शॉट दिखाकर रुपये का डिमांड शुरू कर दिया जाता हैं । अब भुक्तभोगी पत्रकार होशियार होकर आने वाले फेसबुक मित्र का मैसेज भेजने पर सबालात की झड़ी लगाकर पुछताछ की जाती हैं तो बात मैसेज करना बंद हो जाता हैं । भुक्तभोगी पत्रकार ने बताया की ऐसे साईवर क्राईमर फेसबुक पेज बनाकर लड़कियों का फोटोज प्रोफाइल लगाकर युवाओं के साथ साथ बुजुर्ग लोगों को ब्लैकमेल करने का धंधा शुरू कर दिया है । 
इस पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जनक्रान्ति प्रकाशन परिवार आम लोगों को सावधान रहने की सलाह देते हुए अज्ञात विडियों कॉल को रिसीव नहीं करने की सलाह दी हैं । भुक्तभोगी पत्रकार ने बताया की जितनी भी अज्ञात नं० बताया है के द्वारा पहले विडियों कॉल किया जाता हैं बिना दृश्यमान के बाद में न्यूड विडियों कॉलिंग कर स्क्रीन शॉट लेकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया जाता है। इसलिए प्रकाशन परिवार का मानना है की अज्ञात नं० से आने वाले विडियों कॉल को रिसीव करने से बचे । इनका मानना है कि इससे बचने का सिर्फ दो तरीका है । जब भी आपके फोन पर अनजान विडियों कॉल आता है तो उसे अटैंड नहीं करें अगर आप कॉल रिसीव कर लेते हैं, तो फ्रंट कैमरा पर अंगुली रखकर बात करें । ऐसा करने से साईबर अपराधी स्क्रीन शॉट नहीं बना पाएंगे और आप सभी ब्लैकमेलिंग होने से भी बच सकते हैं । आमजनों के लिए उन सभी नं० को ध्यानाकर्षण हेतू वायरल प्रकाशन माध्यम से किया जाता है ताकी साईबर क्राईम विभाग का शायद इन सभी नंबरों पर ध्यान आकर्षित हो सके और देश के युवाओं को लूटने से बचाव हो सके साथ ही संलग्न विडियों सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हो सकें । 


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित