दरवाजे से पत्रकार के पुत्र की हुई मोटरसाइकिल चोरी
दरवाजे से पत्रकार के पुत्र की हुई मोटरसाइकिल चोरी
जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 मार्च, 2021 ) । पत्रकार के पुत्र का हुआ मोटरसाइकिल चोरी। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि हसनपुर थाना क्षेत्र के सरहचिया गांव निवासी पत्रकार पलटन साहनी के पुत्र लक्ष्मण कुमार साहनी का मोटरसाइकिल शुक्रवार की शाम में चोरी हो गया । गाड़ी नंबर BR-33AM/5888 को खड़ा कर घर के अंदर नाश्ता करने के लिए गए । नाश्ता कर के जब वापस घर से बाहर आए तो मोटरसाइकिल वहां पर नहीं था । अगल-बगल के लोगों से पूछ ताछ किया लेकिन काफी खोजबीन के बाद मोटरसाइकिल का कोई अता पता नहीं चला तो पत्रकार के पुत्र ने हसनपुर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी को आवेदन देकर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद करने की मांग किया है । मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर MD 634AE881L2B14418 एवं इंजन नंबर AE8BL2114838 है जो अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है । इस घटना की जानकारी होते ही हसनपुर थाना की पुलिस खोजबीन में जुट गई है ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रमंडलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments