जिला स्तरीय पोषण परिचर्चा सह सम्मान समारोह का जीविका टीएलसी द्वारा किया गया आयोजन

 जिला स्तरीय पोषण परिचर्चा सह सम्मान समारोह का जीविका टीएलसी द्वारा किया गया आयोजन

कार्यक्रम समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सिविल सर्जन डॉ ०सत्येन्द्र कु०गुप्ता सहित जीविका प्रबंधन द्वारा संयुक्त रूप से किया  

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय )। जिला स्तरीय पोषण परिचर्चा सह सम्मान समारोह का जीविका टीएलसी द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सिविल सर्जन डॉ० सत्येन्द्र कु० गुप्ता ने किया ।

बताते हैं कि जीविका टीएलसी कार्यालय समस्तीपुर परिसर में जिला स्तरीय पोषण परिचर्चा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉक्टर सत्येंद्र कुमार गुप्ता, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान, स्वास्थ्य प्रबंधक नीरज कुमार सिन्हा, आर ओ एच एन उत्पल गांगुली, एसडी मैनेजर मनोज राजन, m.f. प्रबंधक कुणाल कुमार मिश्रा, आईबीसीबी प्रबंधक प्रशांत रंजन, राज्य कार्यालय से समीर कुमार,टीओ अर्चना कुमारी, एचएनओ फरहस अली "फैजी", क्षेत्रीय समन्वयक मोहिउद्दीन नगर इंद्र कुमार कांत कांति के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


उक्त कार्यक्रम पारिवारिक आहार विविधता पर जीविका समूह से जुड़े सदस्यों द्वारा लाभार्थियों को कोरोना के समय में घर घर जाकर जानकारी दी गई।
 इन कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करने में जीविका के कार्यकर्ताओं एवं ग्राम संगठन के स्वास्थ्य उप समिति सदस्यों को प्रखंड स्तर पर सम्मानित किया गया था ।

आज जिला स्तर पर पूरे जिला में जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हें प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वालों में सीएम सी एम /सीएनआरपी/ एमआरपी/एचएससी लाभार्थी साथ ही सीएलएफ सदस्य शामिल हैं। एमआरपी के सदस्यों में सदर समस्तीपुर से हीरा, पटोरी से वीणा, बिथान से नूतन सहित पिंकी को वहीं सीएलपी पुषा से सार्थक, गीता कुमारी, कल्याणपुर से लीली, लक्ष्मी कुमारी, पटोरी से अधिकार, शांति देवी शामिल हैं ।

वहीं सीएनआरपी शिवाजीनगर से संगीता कुमारी, हसनपुर से रितम कुमारी, खानपुर से प्रेमशीला देवी सम्मानित हुए हैं । वहीं एच एस सी पुसा/मोहनपुर से शांति देवी, हनुमान/मोरवा से मधुरानी देवी, के साथ ही उत्तम/ताजपुर से सुधा देवी सम्मानित किए गए हैं । वहीं सीएम उत्तम/वारिसनगर से प्रतिमा कुमारी, माया/दलसिंहसराय से देवकी देवी के साथ ही सदर से राखी सिन्हा सहित आंचल/मोरवा से प्रियंका कुमारी के साथ ही लाभार्थियों में लक्ष्मी कुमारी विश्वकर्मा स्वयं सहायता समूह दर्पण विद्यापतिनगर,उषा देवी वन्दना स्वयं सहायता समूह सुदामा मोहीउद्दीन नगर, के साथ ही पुनम देवी राघव स्वयं सहायता समूह गोकुल सिंघिया सबों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित