अग्नि पीड़ित परिजनों से मिले स्थानीय राजद विधायक शाहीन

 अग्नि पीड़ित परिजनों से मिले स्थानीय राजद विधायक शाहीन

जनक्रान्ति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट



अग्नि पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राजद विधायक 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर प्रखंड के पंचायत क्रमशः  लगुनिया रघुकण्ठ एवं हरपुर एलौथ में विगत दिनों अगलगी की घटना में 15 घर पूर्णतः जलकर राख हो गया । घरों में रखे चावल, गेहूं, सरसों, फर्निचर, कपड़ा, बर्तन - बासन के अलावे कुछ नगदी भी जल कर खाक हो गया था । लगुनिया रघुकंठ के पीड़ितों में संतोष कुमार सिंह, चंद्रेश्वर सिंह ,राजेंद्र सिंह ,समित कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, दीपक कुमार, शिव कुमार ,ब्रह्मदेव कुमार एवं हरपुर एलौथ के घर जले पडित परिवार के मुखिया का नाम-रामनारायण पासवान, देव कुमार पासवान, राजकुमार पासवान, शिवकुमार पासवान, जितेंद्र पासवान, अशोक पासवान, हेमंत पासवान है। साथ ही आग बुझाने के क्रम में  घायल हुए व्यक्ति, सिकंदर कुमार साह, राजकुमार पंडित, भुवनेश्वर पंडित हैं।

आज स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम ने पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया तथा कहा कि दुःख की इस घड़ी में वो पीड़ित परिजनों के साथ है तथा पीड़ित परिवार के मुखिया को खाद्य सामग्री (राहत पैकेट) दिये और कहा कि आगे भी यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे ।
विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस घटना से मैं अत्यंत दुःखी व व्यथित हूँ। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने उपविकास आयुक्त से बात कर सरकारी प्रावधानों के अनुरूप न्यायोचित मुआवजा देने हेतु आवश्यक व अपेक्षित पहल करने का आश्वासन दिया l
पीड़ितों से मिलने वालों में विधायक के साथ शिवशंकर राय, स्थानीय मुखिया गणेश महतो, रंजीत सिंह, मोहन मुकुल, योगेंद्र पंडित आदि सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित