शराब के साथ अगर गाड़ी पकड़ाती है तो अब थाने में नहीं सड़ेगी गाड़ी सरकारी अफसर और कर्मचारी घूमेंगे उसीसे और निपटाएंगे हर सरकारी कार्य

 शराब के साथ अगर गाड़ी पकड़ाती है तो अब थाने में नहीं सड़ेगी गाड़ी सरकारी अफसर और कर्मचारी घूमेंगे उसीसे और निपटाएंगे हर सरकारी कार्य 


जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

शराब के साथ अगर होंगे वाहन जब्त तो उसे अब सरकार कर्मचारी, अधिकारी करेंगे इस्तेमाल जिलाधिकारी 

पटना/दरभंगा/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मार्च, 2021 ) ।  बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है । लेकिन इसके बावजूद भी शराब तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं ।  बिहार पुलिस की ओर से इस कानून को सख्ती से लागू करने का काफी दबाव है । लेकिन इसके बावजूद भी कई जगहों पर बिहार पुलिस की स्ट्रेटेजी फेल साबित हो रही है । क्योंकि कई पुलिसवाले भी दारु के शौक़ीन हैं, जिन्हें पिछले दिनों नशे की हालत में गिरफ्तार भी किया गया है । लेकिन ताजा मामला ये है कि शराब तस्करी में पकड़े गए वाहन अब थाने में बेकार नहीं पड़े रहेंगे । गाड़ियां थाने में सड़ेंगी नहीं बल्कि अब उनका उपयोग सरकारी कामकाज में किया जायेगा ।
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शराब तस्करी में पकड़ी गई गाड़ियों का उपयोग सरकारी कामों में करने का आदेश दिया है ।  यानी कि जब्त वाहनों को अब सरकारी कार्यालय के उपयोग में लाया जायेगा । शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में शराबबंदी की समीक्षा की गई ।  इस मीटिंग में डीएम ने कहा कि राज सात वाहनों का उपयोग थाना, सरकारी कार्यालयों में किया जाएगा, साथ ही राजसात वाहनों का उपयोग विद्यालय, थाना और सरकारी कार्यों के लिए भी किया जाएगा ।
इस समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि पटना जिले में कुल 3326 वाहनों को जब्त किया गया था और इनमे से 1037 वाहनों को राजसात कर दिया गया है। बता दें कि अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा 2677, उत्पाद विभाग द्वारा 629 और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा 14 वाहनों को जब्त किया गया था । जिलाधिकारी पटना ने बताया कि राजधानी पटना में शराबबंदी अभियान के तहत छापेमारी कर अवैध शराब का धंधा करने वालों के शराब कारोबारियों के पास वाहन और भवनों को ही जब्त किए जाने की प्रक्रिया जारी है ।
वही पटना बाईपास के पास से जब्त गोदाम में खुले बाईपास थाने का आधुनिकीकरण होगा । उसे मॉडल थाने के रूप में बनाया जाएगा ।  डीएम ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी का अभियान भी तेज करने का निर्देश दिया है । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित