मुंडन का भोज खाने गए सहदेव यादव का मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने किया चोरी

 मुंडन का भोज खाने गए सहदेव यादव का मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने किया चोरी 

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

चोरी गई मोटरसाइकिल की तस्वीरे और पीड़ित सहदेव यादव 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 मार्च, 2021 ) । मुंडन का भोज खाने गए सहदेव यादव का मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने किया चोरी । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली टोला हहिया गांव में दरवाजे पर लगा एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल हसनपुर थाना क्षेत्र के सहदेव यादव पिता विनो यादव ग्राम भड़वाड़ा थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर का निवासी हैं। बीते 04 मार्च 2021 रात में सहदेव यादव अपने घर से महुली टोले हहिया रोसड़ा में रामाधार यादव के घर मुंडन का भोज खाने अपनी ही एच एफ डीलक्स मोटर साईकल जिसका निबंधन संख्या BR 09AB6640 चेचिस नंबर MBLHAR053J9H30095 इंजन नंबर HA11EPJ9H06643 है । बताते है कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया । गाड़ी दरवाजे पर लगा हुआ था। कोई अज्ञात युवक ने सहदेव यादव का मोटरसाइकिल चोरी कर लिया। भरवाड़ा निवासी सहदेव यादव ने बताया गाड़ी चोरी होने के बाद काफी खोजबीन किया नहीं मिला तो रोसड़ा थाना में इसके लिए आवेदन दिया बावजूद इसके मोटरसाइकिल की बरामदगी नहीं हुई है। 04 दिन बीत जाने के बाद भी मोटरसाइकिल का अता पता नहीं चल पाया है सहदेव यादव ने लिखित शिकायत रोसड़ा थाना को दिया बावजूद इसके मोटरसाइकिल बरामद नहीं किया जा सका है।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमंडलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments