ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन , समस्तीपुर डिवीजन के द्वारा केंद्र सरकार के रेलवे निजीकरण नीति के विरुद्ध चलाया जन-जागरुकता अभिय

 ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन , समस्तीपुर डिवीजन के द्वारा केंद्र सरकार के रेलवे निजीकरण नीति के विरुद्ध चलाया जन-जागरुकता अभियान 


जोनल जॉइंट सेक्रेटरी बनाये गए रत्नेश वर्मा  रेलकर्मियों में हर्ष

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय ०४ मार्च, २०२१)। रेलवे कर्मचारियों के बीच ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा रेलवे कर्मचारी जागरूकता अभियान चलाया गया ।


जिसमें सभी कर्मचारियों  को केन्द्र सरकार के रेलवे निजीकरण नीति के विरुद्ध चलाये जा रहे देशव्यापी आन्दोलन का हिस्सा बनने की अपील की गई । ज्ञात हो कि ECREU के द्वारा दिनाँक:-15 फरवरी 2021 को मोगलसराय (उत्तर प्रदेश) में यूनियन का चतुर्थ महाधिवेशन हुआ जिसमें सभी पांच (05) मंडल से आए हुए डेलीगेट रेल कर्मचारीयो के द्वारा नई जोनल कमेटी का गठन हुआ।


जिसमे मृत्युंजय कुमार जोनल सेक्रेटरी एंव  संतोष पासवान प्रेसीडेंट बनाये गए। सम्मेलन में स्थानीय रेलकर्मी  रत्नेश वर्मा जोनल जॉइंट सेक्रेटरी बनाये गए । रत्नेश वर्मा के जोनल जॉइंट सेक्रेटरी बनने पर रेल कर्मचारियों में हर्ष है।


रेल कर्मचारियों के द्वारा  रत्नेश वर्मा को जोनल जॉइंट सेक्रेटरी बनने पर बधाई दी गयी।रेलकर्मी शत्रुध्न प्रसाद ने बताया कि पहली बार यूनियन में समस्तीपुर मंडल से जोनल जॉइंट सेक्रेटरी पद पर भागीदारी मिली है। संजय कुमार ने कहा कि वर्मा जी के जोनल नेता बनने से रेलकर्मियों के समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र होगा।


जागरूकता अभियान में शामिल रेल कर्मियों में  शत्रुघ्न प्रसाद , गौरव कौसधन ,  सुमीत कुमार ,  कृष्णा कुमार , धर्मेंद्र कुमार,  शिवम कुमार,  मदन राउत ,  रंजन कुमार , संजय कुमार ,  रामनाथ राय , अंगद राम ,  रामबाबू राय ,सुनील कुमार, अमरनाथ, अजय राम, धर्मेन्द्र राय, दीपांकर,


भरत बैठा ,  रवि झा ,  मंगल सिंह ,  अजय कुमार ,  चंद्र किशोर सिंह ,  मो०असलम मियां  ,  प्रमोद कुमार आदि प्रमुख थे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित