बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली का मजाक उड़ा रहे है समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के नाजिर

 बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली का मजाक उड़ा रहे है समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के नाजिर

जनक्रान्ति कार्यालय सूत्रों की रिपोर्ट

               हरियाली मुक्त हुआ व्यवहार न्यायालय परिसर

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 मार्च, 2021 ) । बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली का मजाक उड़ा रहे है समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के नाजिर । बताते हैं की समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित नाजीर कन्हैया प्रसाद लाल सिविल कोर्ट कैंपस को हरियाली मुक्त बनाने में लगे हैं ।

अभी तक सिविल कोर्ट के सेंट्रल पार्क में 500 से भी अधिक पेड़ लगाया गया, परंतु आज तक कोई भी पेड़ जीवित नहीं रह पाया और तो और समस्तीपुर के नाजिर के द्वारा व्यवहार न्यायालय में शीशम का पेड़, हरा अशोक का पेड़ सभी को काटकर बेच दिया जाता है और पत्रकार के द्वारा पूछने पर बताया गया की जिला जज का आदेश है । व्यवहार न्यायालय सिविल कोर्ट के सभी पेड़ को काटकर हटा देना है ।

हरा भरा पेड़ से न्यायालय भवन को खतरा है । इसलिए हम जिला जज के आदेश का पालन करवा रहे हैं और सभी पेड़ को न्यायालय से काटकर अलग करवा रहे हैं ।

समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के नाजिर व्यवहार न्यायालय के online ठीकेदार से मिलीभगत कर ठीकेदारी का काम में बाधा उत्पन्न होने की स्थिति में सारे हरा भरा पेड़ को काटकर भिजवा दिया और फॉरेस्ट विभाग से एन ओ सी भी नहीं लिया गया जैसा की मालूम हुआ है ।

जनक्रान्ति कार्यालय से प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशन/सम्पादक द्वारा सूत्रानुसार रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments