ग्रामीणों ने पकड़ा मोटर चोर को घर से रंगे हाथ पकड़े गए चोर की की गई धुनाई

 ग्रामीणों ने पकड़ा मोटर चोर को घर से रंगे हाथ पकड़े गए चोर की की गई धुनाई


जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलिय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव


             मोटर चोर को ग्रामीणों ने घर से पकड़ा रंगेहाथ

 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मार्च,2021 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली गांव में रामाश्रय यादव के घर कर्मटर्न कंपनी का मोटर 28 मार्च 21 की रात्रि में घर में प्रवेश कर आटा चक्की चलाने वाला मोटर क्रमटन कंपनी का मोटर चुराके चोर अपने घर ले गया । परिवार वाले ने शक के आधार पर उस चोर को पकड़ कर लिया । शक के आधार पर सरोज साहनी उर्फ घंटोंलिया पिता वासुदेव साहनी ग्राम सरहचिया वार्ड नंबर 08 पंचायत मंगल गढ़ थाना हसनपुर का स्थाई निवासी बताया गया हैं ।

वहीं चोर के  घर स्थानीय लोगों ने छापा मारा वहां से आटा चक्की चलाने वाला मोटर बरामद किया गया। बताया जाता है की  उक्त चोर को पकड़ने में ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग दिया। चोर को पकड़ कर रामाश्रय यादव अपने घर महुली ले गया। रामाश्रय यादव महुली के यहां मौके पर मंगलगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक शाह पूर्व मुखिया चलीतर साह मंगलगढ़ पंचायत के सरपंच पति महेश यादव, अरविंद यादव, सुशील यादव, रामस्वरूप साहनी, बृजनंदन यादव उर्फ भगलू यादव, रणधीर शर्मा, रामचंद्र यादव, उमेश केसरी आदि  लोग मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने उक्त पकड़े गए चोर को मंगलगढ़ पंचायत के सरपंच पति महेश यादव के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने सरपंच के निर्णय पर फैसला छोड़ दिया है । अब ग्रामीणों को यह देखना है की सरपंच उक्त चोर को छोड़ देते हैं या जेल भेजते हैं। ग्रामीणों की नजर सरपंच के फैसले पर टीकी है।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक /सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलिय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments