निजीकरण की नीति के खिलाफ बैंकों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सी. आई. टी. यू ने दिया समर्थन

 निजीकरण की नीति के खिलाफ बैंकों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सी. आई. टी. यू ने दिया समर्थन 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

केंद्रीय श्रमिक संगठन, सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीआईटी यू) कि बिहार राज्य कमेटी ने केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण की नीति का किया विरोध 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मार्च, 2021 ) । केंद्रीय श्रमिक संगठन, सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीआईटी यू) कि बिहार राज्य कमेटी ने केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण की नीति का विरोध किया और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा निजीकरण के विरोध में आगामी 15 एवं 16 मार्च को होने वाले बैंकों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन किया ।
समस्तीपुर सिटी जिला कमेटी की बैठक की गई और सीआईटीयू के बिहार राज्य कमेटी के सदस्य अनुपम कुमार और जिला सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने जारी बयान में कहा कि देश का हर तबका केंद्र सरकार की कॉरपोरेट परस्त नीतियों से तबाह है एवं प्रत्येक वर्ग अपने अपने ढंग से प्रतिरोध भी कर रहा है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की किसान- मजदूर एवं जन विरोधी नीतियां देश के कुछ चुनिंदा कॉरपोरेट घरानों को मदद पहुंचाने के लिए बनाई जा रही है! देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, एक तरफ जहां सकल घरेलू उत्पाद की दर लगातार गिरती जा रही है वहीं दूसरी ओर देश के युवाओं को अपने घोषणापत्र में किए गए वादों जिसमें प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी, उन वादों को पूरा करने में नाकाम रही l देश की राष्ट्रीय संपत्ति को औने पौने दामों में बेचकर देश को कतई आत्मनिर्भर नहीं बनाया जा सकता है l उन्होंने कहा कि बैंकों का निजीकरण का फैसला एक आत्मघाती कदम होगा l 
उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय कृत बैंकों का मुनाफा होता है तो यह देश की जनता का लाभ है लेकिन जब प्राइवेट बैंकों का मुनाफा हो रहा है यह निजी एवं कॉरपोरेट का शुद्ध लाभ है जो देश के लोगों का पैसा है l 
उन्होंने कहा कि बैंकों का निजीकरण कर जनता की गाढ़ी कमाई एवं उनकी जमा पूंजी को सरकार कॉरपोरेट के फायदे के लिए उन तक पहुंचाना चाहती है जिसका विरोध देशभर के बैंक कर्मी राष्ट्रव्यापी हड़ताल के माध्यम से कर रहे हैं l  

आम जनता, देश का मेहनतकश मजदूर- किसान ,छात्र, युवा नौजवान से अपील है कि बैंक कर्मियों के संघर्ष को नैतिक समर्थन देकर राष्ट्रीय कृत बैंकों को निजी हाथों में सौंपने के सरकार के फैसले को वापस लेने के लिए मजबूर करें l
 सभा में रघुनाथ राय, रामप्रकाश यादव , पार्थो सिन्हा,  डॉ एस एम ए  इमाम,  श्याम सुंदर कुमार, रणवीर कुमार, राजेश्वर कुमार सिंह, धर्मेश कुमार , विजय कुमार उपस्थित l उपरोक्त जानकारी श्याम सुंदर कुमार कोषाध्यक्ष 
समस्तीपुर सीटू जिला कमिटी, सी आई टी यू( सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियंस) के द्वारा प्रेस कार्यालय को 
दिया गया ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित