दबंगों द्वारा फायरिंग कर पासवान समाज में फैलाया गया दहशत

 दबंगों द्वारा फायरिंग कर पासवान समाज में फैलाया गया दहशत


जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार



 दबंगों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाने का लगाया आरोप 

खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मार्च, 2021 ) । मानसी थाना अंतर्गत पश्चिमी ठाठा पंचायत के वार्ड नंबर-10 में बीते रात यादवों के द्वारा दबंगई दिखाते हुए फायरिंग करते हुए जान मारने की धमकी देते हुए सहनी समाज के महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया गया। ध्यातव्य हो कि मानसी थाना अंतर्गत पश्चिमी ठाठा पंचायत के सहनी टोला वार्ड नम्बर-10 में यादवों का दबंगई कुछ इस प्रकार कहरा कि गोली फायरिंग कर जान मारने की धमकी देकर सहनी समाज के महिलाओं का ब्लाउज फाड़ कर उसके साथ छेड़छाड़ किया तथा उसका सोना का चकती भी छिन लिया, बीच-बचाव करने के क्रम में नंदलाल सहनी को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। जिसमें थाना प्रभारी इस घटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुए अभी तक मात्र एक व्यक्ति नितीश कुमार-पे०+दीपक यादव को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है और कानुनी कारवाई किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गंडक नदी में मछली की शिकारमाही करने के क्रम में मछली छिन लिया जाता है तथा गंदी गाली-गलोज करता है और जान मारने की धमकी देता है जिससे पुरे परिवार दहसत है।इधर पीड़ित सहनी परिवार ने थाना में लिखित आवेदन दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।जिसका अभियुक्त 1-इरज यादव 2-गिराज यादव दोनों का पिता- स्व गोरेलाल यादव 3-राजा यादव 4-राजू यादव 5-लालू यादव तीनों का पिता- स्व बौधु यादव बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पर पुलिस प्रशासन को अविलंब से अविलंब उचित कार्यवाही करने की आवश्यकता है अन्यथा इन लोगों का मनोबल और बढ़ते जायेगा और इसी तरह समाज में रंगदारी करते रहेगा ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments