परम्परागत होली गीत -जोगीरा गाकर लोगों ने मनाया होली मिलन समारोह

 परम्परागत होली गीत -जोगीरा गाकर लोगों ने मनाया होली मिलन समारोह 

जनक्रान्ति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

रेल विकास मंच एवं जिला विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 मार्च, 2021)। परम्परागत होली गीत -जोगीरा गाकर लोगों ने मनाया होली मिलन समारोह । 
  "उठअ् मजदूर- किसान देशवा के जुल्मी से बचावअ्", "गांधी तेजलन प्राण टूटली भवनमा में जाईके", "बाबु कुंअर सिंह तेगबहादुर बंगला में खेले ला गुलाल", "मोदी करे बलजोरी किसनमा मोदी करे बलजोरी" आदि परम्परागत एवं राजनीतिक होली एवं जोगीरा साजबाज के साथ गाकर रविवार को शहर के माधुरी चौक पर रेल विकास मंच एवं जिला विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह मनाया गया । 

मौके पर उपस्थित राजनीतिक कार्यकर्ता एक- दूसरे को गुलाल लगाकर होली का शुभकामना दिया । मौके पर भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजकुमार चौधरी, कांग्रेस के डोमन राय, भाकपा के शत्रुधन पंजी, माकपा के रामसागर पासवान राजद के राम विनोद पासवान, सुरेंद्र राय, देवन राम, कमलू राय, आरएन शर्मा, रामचरण राय आदि मौजूद थे । 
  मौके पर आगन्तुकों ने जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील आमजनों से की । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट बिहार जनक्रान्ति कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित