महाप्रबंधक ने किया केनरा बैंक के एटीएम का उदघाटन फीता काटकर

 महाप्रबंधक ने किया केनरा बैंक के एटीएम का उदघाटन  फीता काटकर

जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमंडलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

एटीएम उद्घाटन के समय अतिथि का स्वागत फुलो की गुलदस्ता से किया गया 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिला अंतर्गत रोसड़ा अनुमंडल के रोसड़ा केनरा बैंक रोसड़ा शाखा के एटीएम का उदघाटन महाप्रबंधक फरेनकलीन सेल्वाकुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके तत्पश्चात शाखा में महाप्रबंधक को बुके से स्वागत किया गया। पूर्व के आयोजन की तिथि के अनुसार शाखा में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रीजनल हेड गणेश प्रसाद त्रिपाठी ने की। उक्त बैठक के मुख्य अतिथि रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार थे।


बैठक में सात (7) अनुसूचित जाति की मेधावी छात्राओं को विद्या ज्योति सीएसआर एक्टिविटी के तहत स्कॉलरशिप की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया कि वह कई राज्यों का दौरा किए हैं बिहार में कुल उनके 114 शाखाएं हैं। रोसड़ा के लोगों की सुविधा को देखते हुए बैंक के समीप नए एटीएम उपलब्ध कराया गया है। बैंक में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में ग्राहकों को जानकारी देते हुए महाप्रबंधक ने बताया कि हमारा बैंक सिर्फ लोगों से पैसा हीं जमा नहीं कराती है बल्कि उनके सुविधा का ख्याल रखते हुए हर तबके के लोगों के लिए बैंक में लोन की सुविधा उपलब्ध है। किसान, व्यापार होम लोन सहित कई सुविधा का जिक्र करते हुए छात्र-छात्राओं को पोर्टल के माध्यम से शिक्षण संस्थान में राशि जमा करने की सुविधा के बारे में भी बतलाया । साथ हीं उपस्थित लोगों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। उक्त बैठक को रीजनल हेड गणेश प्रसाद त्रिपाठी ने भी संबोधित किए। कार्यक्रम की समाप्ति पर महाप्रबंधक ने सभी ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा केनरा बैंक से जुड़ने का अपील करते हुए बैंक द्वारा दिए जा रहे लाभ का फायदा उठाने एवं क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों को सहयोग करने का अपील की। साथ हीं व्यवसायी एवं अन्य लोगों का लोन सेंशन भी किया गया। बैठक का संचालन वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रभाकर कुमार ने किया। बैठक का समापन शाखा ऑफिसर अभिषेक के संबोधन से किया गया। मौके पर रोसड़ा थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद, शाखा के कैशियर रविशंकर रवि, मार्केटिंग ऑफिसर अमित कुमार, ब्रज भूषण झा, विनोद कुमार देव, प्रतीक देव, राकेश कुमार सिंह, संजीव कुमार, पंकज पटेल, सुनीत कुमार सिंह, मुकेश कुमार, मनोज कुमार एवं प्रवीण कुमार इत्यादि सहित बहुत हीं काफी संख्या में लोग मौजूद थे। 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमंडलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।




Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित