18 अप्रैल तक शाम सात बजे के बाद बिहार में नहीं खुली रहेगी कोई भी दुकानें, श्रद्धालुओं के लिए भी धार्मिक स्थल पर जाने पर लगा पाबंदी

 18 अप्रैल तक शाम सात बजे के बाद बिहार में नहीं खुली रहेगी कोई भी दुकानें, श्रद्धालुओं के लिए भी धार्मिक स्थल पर जाने पर लगा पाबंदी

जनक्रान्ति कार्यालय से उजैन्त कुमार की रिपोर्ट

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अप्रैल, 2021 ) । बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे को लेकर बिहार सरकार ने 18 अप्रैल तक शाम सात बजे तक ही दुकानें खोलने की दिशा निर्देश जारी किया है । इसके साथ ही धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को जाने पर रोक लगाने की बात कही गई है । बताते है की आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई प्रेस वार्ता में उपरोक्त आदेश निर्देश जारी करने का निर्णय लिया गया। बताते हैं की सरकार हर स्तर पर मुस्तैद है । वहीं जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनका टेस्ट करवाया जा रहा है। जिन लोगों की जांच में कोरोना पॉजिटिव आएगा उन्हें उचित सेंटर पर भेजा जाएगा । बाकी लोगों को जो सुविधा मिलनी है वो मिलेगी । उन्होंने बताया कि आज एक ट्रेन से जो लोग आऐ उनकी जांच की गई तो उसमें से 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाऐ गये। वहीं उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से आनेवाली ट्रेन पर विशेष नजर रखी जा रही हैं। सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा की पिछले निर्देश में 11 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का निर्देश दियाया गया था उसे आगे बढ़ाते हुऐ 18 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है । इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि धार्मिक स्थल भी श्रद्धालुओं के बंद रहेंगे साथ ही दुकानें भी शाम सात बजे तक ही खुलेगी ।
उन्होंने आगे कहा कि हमलोग अधिक से अधिक टेस्ट करने की कोशिश में लगे हुए हैं । टीकाकरण भी किया जा रहा है। 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोविड 19 वैक्सीन का टीकाकरण का विशेष अभियान चलाने का प्रधानमंत्री ने बैठक में निर्णय सुनाया था । हमलोगों ने यह निर्णय लिया है कि टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ाया जाए । 04 दिनों में 04 लाख तक टीकाकरण करेंगे । पटना से लेकर नीचले स्तर तक टीकाकरण का प्रबंध किया जा रहा है । टीकाकरण के बाद लोग ज्यादा सुरक्षित होंगे।
उन्होंने कहा कि अगर टीका लेने के बाबजूद कोरोना पॉजिटिव हो भी जाते है तो उन्हें ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा । सरकार ने पहले ही कहा था कि स्कूल -कॉलेज 11 अप्रैल तक बंद होंगे। आज यह निर्णय लिया गया है कि अगले एक सप्ताह के लिए और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे । आज यह निर्णय लिया गया है कि राज्यपाल महोदय की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक की जाऐगी । जिस बैठक की तारीख बहुत जल्द ही तय हो जाएंगे ।
उन्होंने यह भी कहा है की अभी लॉकडाउन लगाने का विचार नहीं है । तीस अप्रैल तक हमलोग देख रहे हैं , इसके बाद आगे की समीक्षा रिपोर्ट के बाद निर्णय लिया जाएगा । सीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि अब मठ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद किऐ गए हैं । होम डिलीवरी बंद किऐ गए हैं । शहर में संचालित दुकानें व मॉल शाम सात बजे तक ही खुलेंगे । वहीं होटल ढ़ाबा इत्यादि में पच्चीस फीसदी एक साथ होंगे । सिनेमा हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत ही उपयोग किया जा सकता है । वहीं मंदिर, मस्जिद के साथ ही सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे । निजी कार्यालय में भी 35 फीसदी कर्मचारी ही बैठेंगे । वहीं बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए कोई कोरेंटाइन सेंटर नहीं खोले जाएंगे । अगले 04-05 दिन तक देखा जा रहा है । इसके बाद अनुमंडल स्तर पर कोरेंटाइन सेंटर खोले जा सकते है ।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार कार्यालय से उजैन्त कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।   

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित