बैंती नदी के किनारे रविवार के अहले सुबह एक 50 वर्षीय पुरुष का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी हत्या कर शव को फेंकने की चर्चा

 बैंती नदी के किनारे रविवार के अहले सुबह एक 50 वर्षीय पुरुष का शव मिलने से इलाके में  फैली सनसनी हत्या कर शव को फेंकने की चर्चा 

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट

                      नदी किनारे मिला 50 वर्षीय पुरुष का शव 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अप्रैल, 2021 ) ।समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी कर्रख पंचायत के धनिया पुल से दक्षिण महज 300 मीटर की दूरी पर बैंती नदी के किनारे रविवार के अहले सुबह एक 50 वर्षीय पुरुष का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मृतक की पहचान देसरी कर्रख पंचायत के पकाही वार्ड 10 निवासी तेतर साह के 50 वर्षीय पुत्र लालो साह के रूप में की गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लालो साह के साथ दशरथ चौधरी ने शनिवार के सुबह मारपीट किया। फिर गलती स्वीकार कर लालो साह के क्रोध को औझल कर दिया और शाम में बाइक पर बैठाकर ले गया जो देर रात तक वापस घर नहीं लौटे ।

जिस पर काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। वहीं अहले सुबह बैती नदी के किनारे जख्मी हालत में उनकी लाश मिली। जिससे प्रतीत होता था की पीट-पीटकर इनकी हत्या की गई। हत्या की जानकारी मिलने के बाद थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। लालो साह बहुत ही गरीब तबके के लोग थे जिनके चार पुत्री चांदनी, रोशनी, मुन्नी, रजनी व तीन पुत्र राहुल, शंकर, सोनू थे और पत्नी आशा देवी थी जिनका भरण पोषण किसी तरह मजदूरी करके करते थे। इस तरह की दु:खद घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने लालो साह को अच्छे स्वभावसील होने का चर्चा कर रहे थे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित! ँ

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित